Saturday, July 27, 2024

अयोध्या: दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर, 14 लाख 50 हजार से ज्यादा दीप जलाने का लक्ष्य

दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में राम की पैड़ी घाट पर छठा दीपोत्सव (दीपों का त्योहार) मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. देश भर में दीपावली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जायेगा. उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को अयोध्या में दीपोत्सव मनाने जा रही है.इस बार दीपोत्सव और अधिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 12 लाख से ज्यादा दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए अयोध्या, लखनऊ, गोंडा समेत अन्य जिलों से मिट्टी के बर्तन मंगवाए जा रहे हैं, इस साल दीये देर तक जलें इसके लिए भी खास इंतजाम किये गये हैं.दीये के साइज के बड़ा किया गया ताकि 30 ml तेल की जगह 40 ml तक तेल डाला जा सके.

घाटों पर 20 अक्टूबर तक दीये पहुंचा दिये जायेंगे.21 अक्टूबर को दीयों को बिछाने का काम होगा.22 अक्टूबर को इनकी गणना होगी और 23 अक्टूबर को तेल बाती लगाकर इसे जलाया जायेगा. दीपोत्सव के दो दिन पहले से अयोध्या में अलग अलग जगहो पर 20 हजार स्वयंसेवक तैनात किया जायेंगे.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2017 से अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत की है.पांच साल में हर साल दीये जलाने का एक रिकार्ड बनाया है.

साल 2017- 51 हजार दीये जलाये गये

साल 2018- 3 लाख एक हजार 152 दीये जलाये गये.

साल 2019 – 4 लाख 4 हजार 226 दीये जले

साल 2020- 6 लाख 6 हजार 569 दीये जले

साल 2021 यानी पिछले साल 12 लाख दीये जलाये गये.

इस साल कुल 14 लाख 50 हजार दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है.

Latest news

Related news