Thursday, November 21, 2024

Ayodhya High alert : 22 जनवरी को समारोह के दिन हाइ एलर्ट पर रहेगा पूरा प्रदेश,स्पेशल निर्देश जारी

अयोध्या : अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रशासन एलर्ट पर है. 22 जनवरी को पूरा उत्तर प्रदेश हाइआलर्ट Ayodhya High alert पर रहेगा.

Ayodhya High alert स्पेशल ड्रोन से होगी निगरानी 

अयोध्या में हजारों की संख्या में आने वाले अति विशिष्ट और विशिष्ठ मेहमानों के आने से पहले पूरी सिटी में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं. पुलिस की तरफ से आज एक स्पेशल ड्रोन को सुरक्षा में लगाया गया है, जो आसपास होने वाली गतिविधियों को मॉनिटर करेगा और किसी संभावित खतरे का पता लगते ही अलर्ट करेगा.

अयोध्या में होटलों,गेस्ट हाउस,लॉज की होगी सघन चेकिंग

अयोध्या में 15 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक केवल उन्हीं मेहमानो को होटलों , आश्रमों और लाजेज में बुकिंग मिलेगी जिनके पास राम मंदिर उद्घाटन में आने का न्योता उपलब्ध होगा, प्रशासन की तरफ से सभी छोटे बड़े होटल मालिक , आश्रम और लाजेज को ये निर्देश दिया गया है कि बिना निमंत्रण वाले किसी व्यक्ति को बुकिंग ना दी जाये.

प्रशासन की तरफ से सभी होटलों, आश्रम और लॉज में स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. ताकि कोई अवांछित तत्व किसी जगह उपस्थित ना रहे. किसी भी अपरिहार्य स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद है.

सोशल मीडिया पर पुलिस की खास नजर

सोशल मीडिया पर भी खास निगाह रखी जा रही है. ताकि किसी तरह की गलत जानकारी या अफवाह को रोक जा सके. यहां तक कि सडकों के किनारे मौजूद टेंपररी दुकानों और ठेले वालो को भी हटा दिया गया है.

8 हजार पुलिसकर्मयों की हुई तैनाती  

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए ने वाले अतिथियो की सुरक्षा, मंदिर की सुरक्षा के लिए शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. अर्धसैनिक बलों की विशेष इकाइयों के अलावा लगभग 8,000 पुलिस फिलहाल अयोध्या में तैनात है. पुलिस को ड्रोन रोधी तकनीक के से सुसज्जित किया गया है. इशके साथ ही रा मपथ समेत चुनिंदा मंदिरों जैसे हनुमान गढडी के रास्ते पर सुरक्षा के साथ साथ स्पेशल सीसीटीवी लगाये गये है.

22 जनवरी को वीआइपी मेहमानों के लिए ग्रीन कोरिडोर

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन आने वाले वीआइपी के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए चुनिंदी रास्ते जैसे राम पथ पर जगह जगह बैरिकेटिंग करके शहर से आने वाले ट्रैफिक को रोकने और भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाएगा . वहीं चुनिंदा गणमान्य व्यक्तियों को अयोध्या लाने और ले जाने के लिए चार्टर्ड विमान तैनात किये गये हैं. राम मंदिर में होने वाले समारोह में केवल “निमंत्रण पत्र” (निमंत्रण कार्ड) वाले लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news