Wednesday, January 22, 2025

Airlines bomb threat: हाई अलर्ट पर अयोध्या एयरपोर्ट, एक हफ्ते में दो बार मिली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

Airlines bomb threat: एक हफ्ते में दो बार मिली बम से उडाने की धमकी के बाद अयोध्या एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पहले बुधवार और फिर रविवार को मिली बम से उडाने की धमकी के बाद एयर पोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

रविवार को अकासा की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

रविवार को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बेंगलुरु से आने वाली एक उड़ान में बम विस्फोट की धमकी के कारण हाई अलर्ट पर रखा गया था. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि अकासा एयरलाइंस की उड़ान, जिसमें 173 यात्री सवार थे, आपातकालीन सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू होने के दौरान सुरक्षित रूप से उतर गई. यह हाल ही में एयरलाइनों के कई उड़ान मार्गों पर बम विस्फोट की धमकी देने वाले फर्जी कॉल और ईमेल की घटनाओं जैसी ही घटना थी

धमकी को लेकर एयरपोर्ट अधिकारी ने दी जानकारी

अकासा एयर की फ्लाइट के आगमन पर, एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान और उसके यात्रियों की व्यापक जांच की. एजेंसी ने बताया कि हालांकि स्थिति ने चिंता पैदा की, लेकिन इसे प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया गया, यात्रियों को सुरक्षित और जांच के दौरान सहयोग करने के लिए कहा गया. एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार ने पुष्टि की कि सभी सुरक्षा जांच बिना किसी चिंता के पूरी हो गई. उन्होंने कहा, “बेंगलुरू से अयोध्या जाने वाली अकासा फ्लाइट के बारे में बम की धमकी की कॉल आई थी. जांच सफलतापूर्वक की गई है, और ऐसा लगता है कि कॉल एक धोखा था. विमान में 173 यात्री सवार थे.”
कुमार ने विस्तार से बताया कि अलर्ट दोपहर 1:30 बजे के आसपास आया, जिसके बाद विमान को तुरंत उतार दिया गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की गई और सप्ताह के शुरू में भी इसी तरह की झूठी कॉल आई थी.

बुधवार को भी मिली भी बम होने की धमकी

“लगभग 1:30 बजे, हमें विमान में बम रखे जाने की सूचना मिली, जिसके बाद विमान को तुरंत उतार दिया गया. यात्रियों, उनके सामान और विमान की गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हमें बुधवार को भी इसी तरह की झूठी कॉल मिली थी. सभी यात्री अब सुरक्षित हैं,” कुमार ने कहा.
जांच जारी रहने के बीच हवाईअड्डा अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि वे हवाईअड्डे पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं.
राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में ये पहली दीवाली है. इसके चलते प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और धमकियों को गंभीरता से ले रहा है.

ये भी पढ़ें-Pappu Yadav seeks ‘Z’ category: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से सांसद को डर, अमित शाह से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news