अवनीश अवस्थी के रिटायर होते ही सरकार ने बड़ा तबादला आदेश जारी किया है.कुल 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं.
अब तक प्रमुख जिम्मेवारी निभा रहे नवनीत सहगल किनारे कर दिए गए हैं. नवनीत सहगल अवनीश अवस्थी कैंप से जुड़े माने जाते थे.नवनीत सहगल अब खेलकूद देखेंगे, उन्हें बाक़ी कामों से मुक्ति दे दी गई है.गौरतलब है की बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी अफ़सर रहे अवनीश अवस्थी रिटायर हो गए. ये संयोग है कि उनके जाते ही नवनीत सहगल से भी प्रमुख ज़िम्मेदारियां ले ली गईं.वैसी नवनीत सहगल पिछली मुलायम माया अखिलेश की सरकारों के वक्त सबसे प्रभावशाली अफ़सर रहे हैं। अपनी आलोचनाओ के वावजूद सहगल सभी सरकारो में महात्वपूर्ण जगहों पर रहे. किन अधिकारियों को कहा भेजा गया है देखें पूरी लिस्ट