Sunday, September 8, 2024

चौथा टेस्ट मैच देखने पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के पीएम और प्रधानमंत्री मोदी, हाथ मिलाकर बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में चल रहे टेस्ट मैच पर इस वक्त पूरी दुनिया की नज़र है. जहां एक तरफ भारत के धुरंधर खिलाड़ी है. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी . मुकाबला भले ही भारत की ज़मीन पर हो पर ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पावर पैक खेल के साथ भारत के खिलाडियों को कड़ी टक्कर दे रही है . इसी बीच खेल के मैदान में दोनों टीम का हौसला बढ़ाने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री मैदाने जंग में पहुंचे .

ऑस्ट्रेलियाई पीएम और पीएम मोदी को किया गया सम्मानित

आपको जानकर खुशी होगी की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैत्री के 75 साल पूरा होने के मौके पर मोदी और अल्बानीज ने मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर’ भी लगाया. इस बीच जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज को तो वहीं दूसरी तरफ बोर्ड के सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया.

ऐसे में टॉस से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ को उनके प्रधानमंत्रियों नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बानीज ने टेस्ट कैप सौंपी. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कप्तान रोहित को कैप थमाने के बाद उन्हें न केवल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मिलवाया बल्कि दोनों कप्तानों के साथ हाथ ऊपर उठाकर दोस्ती की मिसाल पेश करते हुए सभी का अभिवादन किया. हालाँकि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्मिथ का भी हौसला बढ़ाया और ये साबित किया कि खेल के मैदान में हार जीत कुछ मायने नहीं रखती मायने रखता है तो सिर्फ खिलड़ियों के बीच कम्पटीशन के बावजूद प्रेम और दोस्ती . जिसे हम ट्रू स्पोर्ट्समैनशिप भी कहते हैं .

कोई बदलाव नहीं

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच जीतने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव

वहीँ दूसरी तरफ तीसरा टेस्ट हारने वाली भारतीय टीम ने एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया है. यह मुकाबला भारत के लिए काफी जरुरी है. टीम इंडिया को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले में पहुंचना है तो उसे आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच हर हाल में जीतना होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news