Thursday, November 21, 2024

Aurangabad minor murder case : औरंगाबाद के चर्चित नाबालिग हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो सगे भाईयों ने किया था सामुहिक दुष्कर्म

Aurangabad minor murder case : औरंगाबाद पुलिस ने आज  बहुचर्चित नाबालिग हत्याकांड का खुलासा करते हुऐ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए हत्यारोपियों की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव निवासी दिलीप सिंह के पुत्र धर्मेन्द्र  सिंह एवं राकेश सिंह के रूप में की गई है. घटना में प्रयुक्त इनके पास से एक ऑल्टो कार जब्त किया गया है.

Aurangabad minor murder case : हत्या के बाद शव को नहर में फेंका

पहले इन हत्यारोपियों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुषकर्म किया और इसके बाद उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था.आज अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि नाबालिग़ छात्रा हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इन दोनों ने अपराध स्वीकार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाबालिग़ छात्रा के साथ इन दोनों हत्योरियों ने पहले दुषकर्म किया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी और फिर अपनी ऑल्टो कार से इंद्रपुरी बराज के समीप नहर में शव फेक दिया था.

11 जून के लापता हुई थी नाबालिग, 14 जून को मिली लाश

घटना को लेकर पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी ,जिसमें बताया कि बीते 11 जून यानि की मंगलवार को नाबालिग छात्रा अपने घर से कोचिंग के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी.घटना के दो दिन बाद 14 जून यानि कि शुक्रवार को छात्रा का शव 40 किलोमीटर दूर रोहतास जिले के इंद्रपुरी सोन बराज के पास नहर से बरामद किया गया था.हालांकी चिकित्सकीय जांच रिर्पोट के अनुसार पुलिस ने पानी में डूबने से मौत बताई थी लेकिन घटना को लेकर भारी विरोध के बाद परिजन और स्थानीय लोगों की मांग पर वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मृतका की दोस्त और उसकी मां के अलावा एक अन्य युवक को बीते दिनों जेल भेजा जा चुका है. वहीं कांड के दो अन्य हत्यारोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांड की गंभीरता के आधार पर बीते दिनों मगध क्षेत्र गया के पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, संबधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था. गठित टीम द्वारा तकनीकी, वैज्ञानिक एवं मानवीय साक्ष्यों का विश्लेषण एवं संकलन करते हुये साक्ष्य के अनुसार नवीनगर थाना अंतर्गत बब्लू – चंदा गेस्ट हॉउस के संचालक दोनों सगे भाई को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध कर्मियों द्वारा बब्लू – चंदा गेस्ट हॉउस के कमरे में पहले नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. शव को छिपाने के नियत से इन दोनों आरोपियों ने ऑल्टो कार के डिक्की में शव रखकर इंद्रपुरी बराज में फेंक देने की बात स्वीकार किया है. घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार को विधिवत जब्त कर लिया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news