Sunday, September 8, 2024

23 अगस्त को अब मनेगा नेशनल स्पेस डे,चंद्रयान 3 मिशन के वैज्ञानिकों से मिलकर बोले PM MODI

बंगलुरु  बिक्स समिट (BRICS SUMMIR-2023) और ग्रीस(Greece) की यात्रा से स्वदेश लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) इसरो में चंद्रयान 3 मिशन के वैज्ञानिको से मिले और सभी को बधाई दी. पीएम मोदी (PM MODI) सबसे पहले इसरो चीफ एस सोमनाथ से मिले . इसरो चीफ एस सोमनाथ ने पीएम मोदी(PM MODI) को मिशन से जुड़ी सारी जानकारी दी.

PM MODI चंद्रयान 3 मिशन की महिला वैज्ञानिकों से मिले

इसरो पहुंचते ही PM MODI उन महिला वैज्ञानिकों से मिले जिन्होंने चंद्रयान मिशन को सफलता के सोपान पर पहुंचाया. वैज्ञानिकों से मिलने के बाद PM MODI ने उन्हें संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं दक्षिण अफ्रिका में था लेकिन मेरा मन पूरी तरीके से आपके साथ ही लगा हुआ था. सफल लैंडिंग होते ही तन मन खुशियों से भर गया. मैं जल्द से जल्द अपने वैज्ञानिको के दर्शन करना चाहता था.

इंडिया इज ऑन द मून- PM MODI

पीएम मोदी ने अपने संबोधन मे कहा कि कि मैं जल्द से जल्द अपने देश के वैज्ञानिकों के दर्शन करना चाहता था.हम वहां पहुंचे गये हैं जहां  अब तक कोई नहीं पहुंचा. हमने वो कर दिखाया है जो कभी किसी ने नहीं किया था. पीएम मोदी ने कहा कि ये आज भारत का भारत है. जो निर्भीक भारत है. दुनिया भारत के वैज्ञानिकों के पराक्रम का लोहा मान रही है. आज का भारत अलग तरीके से सोचता है. यह कोई साधारण सफलता नहीं है. भारत के वैज्ञानिकों की तकत का शंखनाद है. INDIA IS ON TH MOON.

पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान से आई तस्वीरें अद्भुत है. चंद्रयान 3 ने अंगद की तरह चांद पर पैर जमाया हुआ है. इसके लिए इसरो के सभी वैज्ञानिकों को मेरा सैल्यूट है.देश के विकास में चंद्रायन की अहम भूमिका है.

चंद्रयान 3 टचडाउन प्वाइंट को PM MODI ने दिया नया नाम

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के चंद्रयान 3 ने चंद्रमा की सतह पर जिस जगह पर टचडाउन किया है उसे अब शिवशक्ति प्वाइंट के नाम से जाना जायेगा. ये जगह अब तिरंगा प्वाइंट भी कहलायेगा.  चंद्रयान 3 का टचडाउन प्रेरणादायक पलों में से एक है. पूरी दुनिया हमारी टेक्नॉलॉजी का लोहा मान रही है .जहां लेंडर उतरा उस पॉइंट को शिवशक्ति पॉइंट कहा जाएगा. शिवशक्ति प्वाइंट आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा. भारत अब अपने इस खास दिन को National Space Day के नाम से मनायेगा.

 कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती- PM MODI

पीएम मोदी ने चंद्रयान 2 की विफलता को याद करते हुए कहा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती है. हमारे वैज्ञानिकों ने वो कर दिखाया है जो अब तक कोई नहीं कर पाया है.चंद्रयान-2 जहां उतरा था उसे तिरंगा पॉइंट कहा जाएगा. इसरो ने भारत के मेक इन इंडिया को चांद तक पहुंचाया. अब भारत की गिनती पहली पंक्ति के देशों में हो रही है.

ये भी पढ़ें :-

Chandryaan 3 :ऐसे निकला विक्रम लैंडर से Rover Pragyan, ISRO ने साझा की…

 23 अगस्त नेशनल स्पेस डे  – PM MODI

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की इस महान सफलता को देश में एक खास दिन के तौर पर मनाया जायेगा. 23 अगस्त को अब नेशनल स्पेस डे के रुप में मनाया जायेगा. देश का बच्चा-बच्चा इस मिशन  से रोमांचित है. हमारे युवा कमर कसकर तैयार है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news