Friday, November 22, 2024

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर फिर हमले की कोशिश, बीजेपी पर लगे आरोप

AttackOnKejriwal : दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में पद यात्रा के दौरान हमला करने का मामला सामने आया है. इसके बारे मे पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि – “अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा पर होगी. हम डरने वाले नहीं हैं—आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी”

AttackOnKejriwal : भाजपा के गुंडो का है ये काम – मनीष सिसोदिया 

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने सीधे सीधे हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. सियोदिया ने कहा कि ये साफ है कि ये हमला भाजपा ने अपने गुंडों से कराया है.

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को दिल्ली मे पद यात्रा कर रहे थे, तभी उन पर हमले की कोशिश हुई.  आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल पर  भाजपा की तरफ से भेजे गए गुंडों ने हमला करने की कोशिश की है.

भाजपा अरविंद केजरीवाल की जान लेना चाहती है- आतिशी, सीएम दिल्ली

हमले के बारे में सीएम आतिशी ने कहा कि पदयात्रा के दौरान  अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया. भाजपा ने पहले उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार करवाया, जब जेल मे थे तो उन्हें इंसुलिन तक नहीं दी गई, जब कोर्ट गए तब उन्हें इंसुलिन मिली. आतिशी ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के काम को रोकना चाहती है, केजरीवाल की जान लेना चाहती है.

सीएम आतिशी ने कहा कि पहले भी आरविंद केजरीवाल पर कई बार हमले की कोशिश की हुई है और हर बार जांच में पता चलता है कि हमले मे किसी ना किसी तरह से भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहते हैं.

शुक्रवार को पद यात्रा के दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के पास आये और उन्हें माला पहनाने की कोशिश की और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे और उनपर हमला करना शुरू कर दिया. हमले को लेकर सोशल माीडिया पर लगातार बाते हों रही हैं. अविनाश धेनवाल नाम के यूजर ने लिखा  है कि ”  बताया जा रहा है की हमलावर भाजपा का युवा मोर्चा दिल्ली उपाध्यक्ष रोहित सहरावत है. इस हमले में दिल्ली पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगे हैं”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news