Wednesday, January 8, 2025

Atishi breaks down: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर बोली सीएम, ‘मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां दे कर वोट मांग रहे हैं’

Atishi breaks down: सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी की कथित अपमानजनक टिप्पणी पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रो पड़ीं.

क्या आप (रमेश बिधूड़ी) चुनाव के लिए ऐसी गंदी हरकतें करेंगे?-आतिशी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोते हुए आतिशी ने कहा, “मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवन भर शिक्षक रहे, उन्होंने हजारों गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को पढ़ाया है, अब वह 80 साल के हो गए हैं.” उन्होंने कहा, “अब वह इतनी बीमार हो गई हैं कि बिना मदद के चल भी नहीं सकतीं. क्या आप (रमेश बिधूड़ी) चुनाव के लिए ऐसी गंदी हरकतें करेंगे? वह इस स्थिति में आ गए हैं कि एक बुजुर्ग को गाली दे रहे हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है.”

Atishi breaks down: बिधूड़ी ने क्या टिप्पणी की थी

रोहिणी में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ‘अपना उपनाम मार्लेना से बदलकर सिंह कर लिया है.’ आतिशी ने कुछ समय पहले अपना उपनाम हटा दिया था.
पीटीआई ने बिधूड़ी के हवाले से कहा, “यह मार्लेना (आतिशी द्वारा पहले इस्तेमाल किया जाने वाला उपनाम) सिंह बन गई और उसने अपना नाम बदल लिया. केजरीवाल ने अपने बच्चों को भ्रष्ट कांग्रेस के साथ न जाने की कसम खिलाई; मार्लेना ने पिता बदल लिए. पहले वह मार्लेना थी; अब वह सिंह बन गई है. यह उनका चरित्र है.”

विपक्ष ने बिधूड़ी की टिप्पणी की निंदा की

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “भाजपा नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं. भाजपा नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गाली दे रहे हैं. दिल्ली की जनता एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी.”

नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी बिधूड़ी की निंदा करते हुए कहा, “रमेश बिधूड़ी पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं. भाजपा के सामने सवाल यह उठता है कि जिस व्यक्ति ने पहले भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, उसे उम्मीदवार बनाया गया है और वह भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीट से. जाहिर है कि वह जब भी मौका मिलेगा, इस तरह के बयान देंगे.”

ये भी पढ़ें-Bijapur attack: छत्तीसगढ में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों का वाहन उड़ाया, 8 डीआरजी जवान शहीद

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news