Thursday, December 19, 2024

यूपी पुलिस की नजर से नहीं बच पाई अतीक की पत्नी शाइस्ता, मिल गई लोकेशन…

माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में एसआईटी की जांच जारी है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. बह भी ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अटेक और अशरफ को मारने के पीछे वजह क्या थी. वहीं दूसरी तरफ उमेशपाल हत्याकांड में अतीक की पत्नी और एक लाख रूपए की इनामी शाइस्ता को यूपी पुलिस पिछले 2 महीनों से तलाश रही है. लेकिन हर बार शाइस्ता यूपी पुलिस की आँखों में धुल झोंकने में कामयाब रही है. ऐसे में बी शाइस्ता को लेकर यूपी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. खबर मिली है कि शाइस्ता प्रयागराज जलमार्ग से फरार हो गयी है. अब जल मार्ग से फरार होने के बाद वो कहाँ गई और आगे की क्या कार्रवाई है आइये बताते हैं.

दरअसल हालही में पुलिस को पता चला कि अतीक की हत्या के बाद शाइस्ता जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक की गैंग के शार्प शूटर और इन दिनों शाइस्ता के लिए सुरक्षा कवच बनकर घूम रहा साबिर के साथ आई थी. लेकिन पुलिस की चाकचौबन्दी को देख वो जनाज़े में शामिल नहीं हो पाई. ये खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा. वो व्यक्ति कौन है अभी इसकी जानकारी नहीं है.

बता दें पुलिस प्रयागराज कौशांबी में लगातार उसके पीछे पड़ी थी, अंत में उसकी लोकेशन मुंबई मिली है. वह गंगा के रास्ते प्रयागराज क्षेत्र से सुरक्षित निकल गई। बाद में एक फल व्यापारी की गाड़ी से महाराष्ट्र चली गई. सिर्फ इतना ही नहीं माफिया अतीक अहमद के राजदार सौलत हनीफ से पूछताछ करने पर पता लगा कि अतीक का नाबालिक बेटा भी इस अपराध में बराबर शामिल था. यह खुलासा होने के बाद पुलिस अब चौथे बेटे से भी पूछताछ कर सकती है.
जेल में बंद अतीक के बेटे अली को भी पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news