प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के लिए आजा का दिन उसकी जिंदगी का सबसे बुरा दिन है. एक तरफ कोर्ट में जहां उसकी पेशी हो रही थी. कोर्ट के बाहर अतीक को फांसी दो के नारों के बीच जमकर गालियां सुनने को मिल रही थी. तभी खबर आती है उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी और अतीक अहमद का तीसरा बेटा यूपी पुलिस के हाथों मुठभेड़ में मारा गया. इस बीच बेटे की मौत के तुरंत बाद माफिया अतीक अहमद को लेकर अब बड़े बड़े कहलाए हो रहे हैं.
जिसमें अतीक का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है.
क्या है ये अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन?
दरअसल खबर मिल रही है कि माफिया अतीक अहमद अपने गिरोह को चलाने के लिए और लोगों में अपना डर बनाये रखने के लिए पाकिस्तान से हथियार मंगाता था. पाकिस्तान से हाईटेक हथियार ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत लाये जाते थे. इस खबर ने पूरे देश में जहाँ सबको हिला कर रख दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ देश की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किये हैं. खबर है कि हथियार पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रोन के जरिए भेजे जाते थे. जिसमें कारतूस से लेकर अस्लेह तक सभी शामिल हैं. इसके अलावा अतीक के पास असलहों और बमों का भी जखीरा मौजूद है. उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में ये हथियार छिपा कर रखे गए हैं. जिनमे से प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और उन्नाव जैसे ज़िलों का अभी तक पता चला है. इन्ही जगहों पर ये घातक हथियार छिपा कर रखे गए हैं.
अतीक और अशरफ ने कबूला सच!
हैरानी की बात ये है ये तमाम जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद अतीक और उसके भाई ने पुलिस की पूछताछ में बताये हैं। ये दावा है प्रयागराज पुलिस का. उनका कहना है कि आज और कल जेल में दिए गए बयान में अतीक व अशरफ ने पाकिस्तान कनेक्शन और असलहों के जखीरे की बात कबूली है.
पुलिस ने क्यों मांगी कस्टडी
पुलिस ने इन्हीं बातों का पता लगाने के लिए अतीक और अशरफ को 4 दिनों के लिए अपनी कस्टडी में लिया है. पुलिस कस्टडी रिमांड के आदेश में अतीक व अशरफ के यह बयान लिखे भी गए हैं.