Friday, November 22, 2024

Atiq Murder : अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर यूपी से बिहार तक सियासी घमासान,प्रयागराज में अगले दो दिन तक इंटरनेट सेवा बंद

अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ

पटना :  यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को शनिवार के दिन में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. असद के सुपुर्द-ए-खाक होने के चंद घंटो में ही उसके पिता और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है.

विपक्ष को मिला मुद्दा

असद अहमद के एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों के बीच माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या ने सूबे के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.इस हत्याकांड ने विपक्ष को बैठे बिठाए एक मुद्दा दे दिया है.

यूपी से बिहार तक सियासी घमासान

अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद यूपी से बिहार तक सियासी घमासान मचा हुआ है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है. ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.

akhilesh tweet / the bharat now
akhilesh tweet / the bharat now

मायावती ने कहा एनकाउंटर प्रदेश बन गया उत्तर प्रदेश

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी यूपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा है कि वैसे भी उत्तर प्रदेश में ’’कानून द्वारा कानून के राज’’ के बजाय, अब इसका एनकाउण्टर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात है. मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर जांच करना चाहिए.

mayawati tweet / the bharat now
mayawati tweet / the bharat now

बिहार में भी सियासी बवाल

इस मामले को लेकर न सिर्फ यूपी बल्कि बिहार में भी सियासी बवाल मचा हुआ है. बिहार में इस मामले को लेकर जहां बीजेपी योगी मॉडल को सही करार करने में लगी हुई है, तो वहीं विपक्षी काफी आक्रमक हैं .अतीक अहमद हत्याकांड पर जेडीयू, जाप , आरजेडी एक सुर में बीजेपी सरकार और यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है.

बीजेपी ने किया समर्थन तो हम के मांझी ने किया विरोध

बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता नीरज कुमार बबलू ने योगी मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी सरकार का खौफ अपराधियों में व्याप्त है. और यही वजह है कि अतीक अहमद का हत्यारा भागने के बजाए खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जबकि हम के राष्ट्रीय संयोजक जीतन राम मांझी ने यूपी की तुलना में बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर बताते हुए कहा कि अस्पताल में लाए किसी चर्चित व्यक्ति की ऐसे हत्या कर देना, उस राज्य के कानून व्यवस्था को दर्शाता है.

पप्पू यादव और नीरज कुमार ने यूपी सरकार पर सवाल खड़े किए

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “प्रयागराज जो आस्था का केंद्र है उसके माथे पर कलंक की गाथा लिख दी गई.न्यायिक अभिरक्षा में भी कोई सुरक्षित नहीं तो आम आवाम का क्या होगा.”

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने यूपी सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि “वक्त बदलते देर नहीं लगती .समय सबका आता है. इस गुनाह का जवाब आपको देना होगा एक दिन.सरकार बदलने दीजिए फिर पुलवामा की भी जांच होगी.अडानी की भी और आपके एनकाउंटर की भी जांच होगी”.

अगले दो दिन के लिए प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद

हालांकि सियासी बयानबाजी के बीच इस मामले में यूपी सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश देने के साथ साथ संबंधित 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया  है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पूरे मामले पर खुद नजर बनाए हुए हैं. इस घटना के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी कर दी गई है. पूरे प्रयागराज में धारा 144 लगाने के साथ पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रयागराज के जिलाधिकारी ने अगले दो दिन तक प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news