Sunday, December 22, 2024

Atiq Murder case: अतीक-अशरफ का आज होगा पोस्टमॉर्टम, हत्याकांड में गिरफ्तार तीनों हमलावर रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने होंगे पेश

प्रयागराज : atiq अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को आज रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. इसके अलावा अतीक और अशरफ का पोस्टमॉर्टम postmortemभी आज ही होगा.

तीनों होंगे रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश

दरअसल तीनों हमलावर घटनास्थल पर ही पकड़ लिए गए थे. उन्होंने अपने आप को कानून के हवाले कर दिया था. ऐसी दशा में उन तीनों को पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है. इनसे पूछताछ चल रही है. कानून के मुताबिक इस तरह पकड़े गए किसी भी अपराधी को 24 घंटे से पहले पहले रिमांड मजिस्ट्रेट remand magistrate के सामने पेश करना होता है. छुट्टी होने के बावजूद एक रिमांड मजिस्ट्रेट जिला न्यायालय में बैठता है.

बांदा का रहने वाला है आरोपी लवलेश lovelesh

अतीक और अशरफ की हत्या में शामिल लवलेश के घर का पता चल गया है. बांदा banda में उसका परिवार रहता है. लवलेश शहर कोतवाली के क्योतरा इलाके का रहने वाला है. जब मीडिया आरोपी लवलेश loveleshके घर पहुंचा तो उसके पिता यज्ञ कुमार ने कहा कि लवलेश उनका बेटा है लेकिन उससे परिवार का कोई लेना देना नहीं है. पिता ने कहा कि वो कभी कभी घर आता है लेकिन हमारे साथ रहता नहीं है.पांच-छह दिन पहले बांदा आया था.लवलेश पहले भी एक मामले में जेल गया था और बेल पर छूट कर आया था.

Yagya kumar, lovelesh father
Yagya kumar, lovelesh father

चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

प्रयागराज में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है.कई और जनपदों से भी पुलिस बल बुला लिया गया है. ज्यादा संवेदनशील इलाकों में RAF की तैनाती की गई है. खासतौर से शहर के पुराने इलाके जो शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में आज इन दोनों का पोस्टमार्टम होगा. वहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

राजरूपपुर बाल सुधार गृह की सुरक्षा बढ़ाई गई

राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इस बाल सुधार गृह में अतीक के नाबालिग बच्चों को रखा गया है. प्रयागराज शहर को कई हिस्से में बांट कर पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था कर रही है. इन सबके साथ शहर के पश्चिमी क्षेत्र में महिला पुलिस भी तैनात रहेगी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपने पति के मारे जाने के बाद शाइस्ता सामने आ सकती है. इसके अलावा उमेश पाल की पत्नी और मां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news