Sunday, December 22, 2024

Atiq Bharat Ratna : कांग्रेस नेता ने की अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग, कांग्रेस ने नेता को पार्टी से बाहर निकाला

प्रयागराज : कुख्यात माफिया और नेता अतीक अहमद Atiq ahmad  की हत्या के बाद भी उससे जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला प्रयागराज का है जहां कांग्रेस के नेता ने अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग की है. उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़ी बात शेयर की है.

Atiq अहमद को भारत रत्न

इलाहाबाद के कांग्रेसी नेता राजकुमार सिंह रज्जू rajkumar singh rajju ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को भारत रत्न  bharat ratna देने की मांग की है.राजकुमार सिंह कांग्रेस के नेता हैं. इस बार वो सभासद का चुनाव भी लड़ रहे हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग को लेकर पोस्ट शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वो अपना नाम राज कुमार सिंह रज्जू लिखते हैं. अपने पोस्ट में राजकुमार सिंह ने लिखा है कि “माननीय पूर्व सांसद अतीक अहमद जी को मिले भारत रत्न. मोदी जी दें भारत रत्न सम्मान.”

Atiq Bharat Ratna
Atiq Bharat Ratna

ATIQ-ASHRAF का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ क्यों नहीं

इतना ही नहीं राजकुमार सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि माननीय अतीक अहमद पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक अशरफ का अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान क्यों नहीं दिया गया ? पार्थिव शरीर पर राष्ट्र ध्वज क्यों नहीं डाला गया ?

Atiq state honour
Atiq state honour

कांग्रेस ने पार्टी से निकाला

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर करते ही कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई. आनन फानन में कांग्रेस ने अपने नेता राजकुमार सिंह से पल्ला झाड़ लिया. कांग्रेस का कहना है कि ये राजकुमार सिंह के निजी विचार हैं. इससे कांग्रेस पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. इतना ही नहीं इस तरह के पोस्ट को देखते हुए कांग्रेस ने राजकुमार सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है.

बीड़ में लगे अतीक के शहीद SHAHEED वाले पोस्टर

इस बीच महाराष्ट्र के बीड़ में भी अतीक के शहीद वाले पोस्टर लगे हैं.शहर के मुख्य चौराहों पर बड़े बड़े पोस्टर लगे हैं जिसमें अतीक और अशरफ को शहीद बताया गया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ चल रही है.

Atiq shaheed
Atiq shaheed
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news