प्रयागराज: गुरुवार को एनाउंटर में मारे गए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद (Asad Atik Ahmed)और गुलाम को आज झांसी से प्रयागराज लाया जायेगा. यहां दोनों को अलग-अलग कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा. अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में होते हुए भी अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएंगे. असद के शव को उसके नाना और मौसा लेकर प्रयागराज आएंगे. दोनों के शव को अलग-अलग कब्रिस्तानों में दफनाया जाएगा. असद को कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.
गुलाम का शव लेने से मां और भाई का इनकार
विडंबना है कि एक भरे पूरे परिवार का लड़का असद जब दुनिया से जा रहा है तो उसके परिवार का कोई अपना उसके साथ नहीं है. असद के अब्बा अतीक और पूरा कुनबा या तो जेल में है, या फरार है. परिवार का कोई अपना शव पर दावा करने तक नहीं आया. गुलाम की मां और भाई ने पहले ही कह दिया है कि वह अपराधी गुलाम का शव नहीं लेंगे. ऐसे में उसके शव को भी असद के नाना और मौसा ही दफनाएंगे.
बेटे के जनाज़े में शामिल नहीं हो पाएगा अतीक अहमद
संभावना है कि अतीक के वकील आज कोर्ट के सामने अर्जी प्रस्तुत करके अतीक को जनाने में शामिल होने की अनुमति मांगे. कल यानी गुरुवार तक कोई आवेदन पत्र मजिस्ट्रेट के सामने नहीं दिया गया था और आज अंबेडकर जयंती की छुट्टी होने की वजह से कोर्ट में अवकाश है. ऐसे में अतीक अहमद अगर आवेदन करता भी है तो आज कानूनी दाव पेंच के कारण उसे जनाजे में जाने की अनुमति मिलना मुश्किल है. असद के जनाजे के समय कोई उत्पात ना हो कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
अतीक और अशरफ दोनों प्रयागराज पुलिस की कस्टडी में
माफिया सरगना अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अब प्रयागराज पुलिस की कस्टडी में है. दोनों से कल से पूछताछ जारी है. आज पुलिस उसको लेकर असलहा व अन्य सामान बरामद करने का प्रयास करेगी. दूसरी तरफ अतीक के आर्थिक साम्राज्य को ढहाने और मददगार पर अंकुश के लिए ईडी की चल रही कार्यवाही समाप्त हो गई. इसमें ईडी ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज प्रॉपर्टी के कागजात, लगभग ढाई करोड़ रुपए के सोना-जवाहरात बरामद किया है .
पुलिस ने अतीक अहमद पर शिकंजा कसने के लिए चौतरफ तैयारी की हुई है. पिछले दिनों कोर्ट में जिस तरह से पुलिस ने अतीक द्वारा दिए गए बयान का उल्लेख किया है, जिसमें पाकिस्तान से जुड़ाव, आतंकवादियों के जरिए असलहों की तस्करी का जिक्र है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस इन आरोपों पर भी काम करेगी.
अतीक और अशरफ को 17 अप्रैल शाम 5:00 बजे तक पुलिस कस्टडी में है. पुलिस की पूछताछ जारी है, अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस फिर से 17 अप्रैल को रिमांड की मांग करेगी.
ये भी पढ़ें- बेटे असद की मौत के बाद खुली अतीक की जुबान! सामने आया पाकिस्तान…