Wednesday, January 22, 2025

Atiq Ahmad: प्रयागराज में अतीक के वकील के घर के सामने फटा देसी बम, वकील दयाशंकर मिश्रा पर हमला नहीं-पुलिस

शनिवार को अतिक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद से ही पूरे यूपी में अलर्ट है. ऐसे में मंगलवार को प्रयागराज के गोबर गली इलाके में देसी बम फटाने की खबर ने सबको चौका दिया. बताया जा रहा है कि बम माफिया अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के घर के सामने फटा है.


वकील दयाशंकर ने कहा, मुझे हतोत्साहित करने की कोशिश

कटरा गोबर गली में अतीक का घर भी है. घटना के बाद वकिल दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि “24-25 साल के लड़के ने इस घटना को अंजाम दिया है. ये मुझे हतोत्साहित करने की कोशिश है और मैं कई सालों से केस लड़ रहा हूं.”


पुलिस ने कहा वकील पर नहीं हुआ है हमला

वहीं इस मामले में प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि “ये हमला वकील दयाशंकर मिश्रा के घर के सामने गली में हुआ. अफवाह फैलाई गई कि हमला दयाशंकर मिश्रा के ऊपर हुआ है. ये सूचना झूठी है और मौके पर जांच की जा रही है.”
वहीं सहायक पुलिस आयुक्त (शिवकुटी) राजेश कुमार यादव ने बताया कि “कर्नलगंज थाना क्षेत्र में अंतर्गत कटरा की गोबर गली में कुछ युवकों ने आपसी रंजिश के चलते बम फेंका था, जिसमें संयोगवश अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के मकान के सामने विस्फोट हुआ. अच्छी बात यो रही है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.”

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद की हत्या से पहले पत्नी शाइस्ता ने लिखा था सीएम योगी को…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news