प्रयागराज : प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद Atiq Ahmad के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाने बन कर तैयार हैं. किफायती दरों वाले ये आशियाने गरीबों को दिये जाएंगे.
Atiq Ahmad के अवैध कब्जे से जमीन को मुक्त कराया
आपको बता दें कि सीएम योगी ने माफिया और बाहुबलियों पर लगातार शिकंजा कसा है. सत्ता में आने के बाद से ऐसे बाहुबलियों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. अवैध तरीके से या गैर कानूनी तरीके से कब्जा किए गए जमीन को योगी सरकार ने कब्जा मुक्त करवाया और उसे सरकारी कब्जे में लिया. इस कार्रवाई के तहत अब तक करोड़ों की जमीन सरकार ने अपने कब्जे में लिया है. उसी सिलसिले में बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद Atiq Ahmad के कब्जे से छुड़ाए गए जमीन पर योगी सरकार ने गरीबों के लिए फ्लैट बनाया है.
Atiq Ahmad की जमीन पर गरीबों के लिए मकान
26 दिसंबर को सीएम योगी ने खुद प्रयागराज में लूकरगंज स्थित इस जमीन पर भूमि पूजन किया था. आपको बता दें कि प्रयागराज के पॉश इलाके लूकरगंज में अतीक अहमद Atiq Ahmad के कब्जे से ऑपरेशन माफिया के तहत मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1BHK के 76 फ्लैट बनाए गए हैं. इन फ्लैटों के रंग रोगन का काम अब अंतिम दौर में है. जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ इन फ्लैटों को आवंटियों को सौंपने प्रयागराज आ सकते हैं.
सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट
पूर्व सभासद पवन श्रीवास्तव का कहा है कि लूकरगंज में अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है. इस बीच अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैटों को भगवा रंग से रंगा जा रहा है.