अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या की न्यायिक जांच कर रहे आयोग ने गुरुवार को क्राइम सीन रिक्रिएट किया. 15 अप्रैल को प्रयाग राज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के सदस्य पहुंचे. आयोग के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में काल्विन अस्पताल का दौरा किया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: न्यायिक आयोग के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में काल्विन अस्पताल का दौरा किया जहां 15 अप्रैल को गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी। pic.twitter.com/HJfYWTJCtL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
अतीक और हमलावरों की दूरी को फीते से नापा
मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन के गेट पर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का सीन दोहराया गया. इस दौरान आयोग के सदस्यों ने अतीक और अशरफ से हत्याआरोपियों की दूरी को फीते से नापा.
#WATCH उत्तर प्रदेश: न्यायिक आयोग के सदस्यों ने 15 अप्रैल को प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के दृष्य को फिर से बनाने की कोशिश की। वीडियो काल्विन अस्पताल से हैं। pic.twitter.com/kxUEqO6EDH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
पुलिस की प्रतिक्रिया में कितना समय लगा ये भी देखा गया
इसके साथ ही न्यायिक आयोग के सदस्यों ने ये भी देखा की पुलिस ने प्रतिक्रिया देने में कितना समय लगाया. इस दौरान अस्पताल के आसपास कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.
#WATCH उत्तर प्रदेश: न्यायिक आयोग के सदस्य प्रयागराज के काल्विन अस्पताल से रवाना हुए। https://t.co/AIbADIdnvd pic.twitter.com/xl5O1tX1uS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
15 अप्रैल को हुआ था अतीक और अशरफ हत्याकांड
शनिवार यानी 15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. हत्या उस वक्त की गई जब माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ धूमनगंज में कॉल्विन अस्पताल के बाहर रूटीन हेल्थचेकअप करा कर लौट रहे थे. तभी पत्रकार के वेश में आये थे हमलावरों ने 36 राउंड गोलियां चली . अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. ये हमला तब किया गया जब अतीक अहमद और उसका भाई मीडिया के सामने अपनी बात करने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- BJP MLA Raju Singh: बीजेपी विधायक राजू सिंह ने CO और राजस्व कर्मचारी को घर बुला कर पीटा, FIR दर्ज