Athawale Demand ministerial post in New Modi Government : केंद्र में बन रही एनडीए की अगली सरकार में जेडीयू और टीडीपी की मांगों के बीच एक ऐसी पार्टी ने कैबिनेट में स्थान मांग लिया है जिसने ना तो लोकसभा चुनाव लड़ा और ना ही उसके पास सांसद हैं. हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र से आने वाले रामदास आठवले की.अपने मशखरे स्वभाव के लिए मशहूर आरपीआई नेता रामदास अठावले ने केंद्र मे बनने वाली एनडीए की नई सरकार New Modi Government में मंत्री पद की मांग की है. अठावले एक ऐसी पार्टी के अध्यक्ष और नेता है जिसका केवल एक सांसद है, और वो भी राज्यसभा में है, रामदास आठवले हैं खुद वो राज्यसभा सांसद हैं .लोकसभा में आरपीआई यानी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का कोई सांसद नहीं हैं. खास बात ये है कि इस बार आठवले की पार्टी ने चुनाव भी नही लड़ा है.
Athawale demand ministerial post 8 साल से राज्यमंत्री हूं,अब मिले केंद्रीय मंत्री का पद..
रामदास आठवले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरपीआई यानी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बाबा साहब अंबेडकर की पार्टी है. मोदी ने बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए कई काम किये हैं. इसलिए इस समय हमारी मांग है कि हमें मंत्री पद मिलना चाहिये. इसकी वजह ये है कि मैं लगातार 8 साल से राज्यमंत्री हूं और मेरी पार्टी देश भर में काम करती है औऱ हमेशा से एनडीए के साथ ईमानदारी से रही है. महाराष्ट्र में भी हमने खुद चुनाव नहीं लड़ा लेकिन ईमादारी से एनडीए को समर्थन दिया. ऐसे में इस समय मुझे भी कैबिनेट में एक पद मिलना चाहिये. अठावले ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने लिए सुटेबल मंत्रालय की भी सलाह दी है. आठवले ने कहा कि अगर उन्हें सोशल जस्टिस मिलता है तो बहुत अच्छी बात होगी, इसके अलावा लेबर मनिस्ट्री या अल्पसंख्यक मंत्रालय मिले तो भी ठीक रहेगा.
New Modi Government : देवेंद्र फड़नवीस ने किया था वादा
रामदास आठवले ने अपने दावे को मजबूत करते हुए कहा कि उन्हें केंद्र में मंत्रालय मिलता है तो दलित समाज में इससे अच्छा मैसेज जायेगा. महारष्ट्र में बीजेपी नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने बी वादा किया था कि प्रदेश मे तो हम आपको सीट नहीं दे पाये लेकिन केंद्र में एक मंत्रीपद का प्रयास करेंगे . अठावले ने कहा कि ऐसा देवेन्द्र फड़नवीस ने उनसे वादा किया था.
जेपी नड्डा और अमित शाह से करेंगे मुलाकात- रामदास आठवले
आरपीआई नेता ने कहा कि अभी तक उनकी किसी बड़े नेता से इस बारे मे बात नहीं हुई है लेकिन जल्द ही वो अपनी मांगो को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात करेंगे. अठावले का कहना है कि महाराष्ट्र के नेताओं की तरफ से भी अगर सिफारिश होती है तो उन्हे मंत्री पद मिल सकता है.