Sunday, December 22, 2024

G20 समिट में पीएम मोदी ने विश्व को बताया कैसे भारत में कम हुई गरीबी,ब्राजील में जुटे कई राष्ट्राध्यक्ष

G20 Summit Brazil : G-20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील की राजधानी रियो डी जनेरियो पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी मुलाकात के बारे में  ट्वीट करते हुए लिखा कि आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है. जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री  मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की .

 

PM Modi Meet Joe Biden In Rio de Janeiro
PM Modi Meet Joe Biden In Rio de Janeiro

G20 Summit Brazil के बारे में पीएम मोदी ने किया ट्वीट  

पीएम मोदी 16-21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.पीएम मोदी ने सबसे पहले नाइजीरिया की यात्रा की, इसके  बाद जी 20 समिट में हिस्सा लेने सोमवार को ब्राजील  के रियो डी जनेरियो पहुंचे.एक साल पहले 2023 में भारत ने दिल्ली में जी20 समिट की मेजबानी की थी. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘नई दिल्ली जी20 में लिए गए फैसलों को ब्राजील ने आगे बढ़ाया. ये साफ है एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य, इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना पिछले वर्ष था..

PM Modi Meet United Nations Secretary-General Antonio Guterres
PM Modi Meet United Nations Secretary-General Antonio Guterres

प्रधानमंत्री मोदी ने G-20 SUMMIT में अपने संबोधन के बारे में सोशल मीडिया ए्क्स पर लिखा कि  ” रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में ‘भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई’ पर सत्र में बात की. यह एक महत्वपूर्ण विषय है और इस क्षेत्र में सफलता सतत प्रगति में बहुत योगदान देगी. अपने भाषण के दौरान, मैंने भारत के प्रयासों के बारे में बात की, विशेष रूप से इस बारे में कि कैसे हमने सामूहिक रूप से 250 मिलियन लोगों को गरीबी के चंगुल से निकालने के लिए काम किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news