Monday, February 24, 2025

Assembly Elections 2023: 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, नवंबर-दिसंबर में होगा मतदान,3 दिसंबर को आएगा नतीजा-चुनाव आयोग

नई दिल्ली : सोमवार को चुनाव आयोग ने 5 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए  तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि इन राज्यों में मतदान नवंबर के दूसरे सप्ताह से दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच चुनाव कराया जाएगा. जबकि सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

राजस्थान

राजस्थान में चुनाव एक चरणों में कराया जाएगा. यहां 23 नवंबर को वोट पड़ेंगे. यहां कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी वाला रिवाज बदलने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होंगे.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार का फैसला 17 नवंबर को जनता मतदान कर के करेगी. यहां एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है. मध्य प्रदेश में मामा अपनी सरकार बचाने की पूरी कोशिश कर रहे है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होंगे.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा. नक्सली राज्य होने के चलते यहां दो चरणों में कराया जा रहा है. कांग्रेस के विधायकों और करीबियों पर ईडी सीबीआई छापों के बीच यहां लड़ाई एकतरफा ही मानी जा रही है. बीजेपी के पास राज्य स्तर पर नेतृत्व की कमी के चलते यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां मजबूत स्थिति में हैं.

तेलंगाना

तेलंगाना में चुनाव 1 चरणों में होंगे. यहां 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. यहां मुख्य मुकाबला भारत राष्ट्र समिति (बीआरए) और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी यहां दमखम के साथ मैदान में उतरने का दावा कर रही है. हलांकि मुख्यमंत्री केसीआर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आ रहे है.

मिजोरम

मिजोरम में एक चरण में चुनाव होगा. यहां 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी. मिजोरम में वर्तमान में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार है बीजेपी का सहयोगी दल है.

ये भी पढ़ें- INDvAUS : जोरदार छक्के के साथ भारत ने जीता वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच, अस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया  

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news