कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री द्वारा मूर्खों का सरदार कहने पर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री का आहंकार इतना बढ़ गया है कि वो अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं हैं. उनका कहना है कि पीएम ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर अपने पद की गरिमा को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के सहयोगी शिवसेना उद्धव के नेता ने तो ये तक कह दिया कि पीएम राहुल स डर रहे है क्योंकि राहुल 2024 में देश के पीएम होंगे.
अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगा
प्रधानमंत्री मोदी के राहुल गांधी पर दिए बयान से नाराज़ छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा, “उन्होंने जनता को गाली दी है, हमारे नेता को उन्होंने गाली दी है. मोदी जी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं हैं, ये अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगा.”
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, “उन्होंने जनता को गाली दी है, हमारे नेता को उन्होंने गाली दी है। मोदी जी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं हैं, ये अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगा।” pic.twitter.com/yI7AY40fMi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
प्रधानमंत्री के पद की गरिमा होती है
वहीं राजस्थान के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बी इस बयान की निंदा की. गहलोत ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री के पद की गरिमा होती है…इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है…”
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री के पद की गरिमा होती है…इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है…” pic.twitter.com/ecsNImYSAQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
राहुल 2024 में पीएम होंगे, इसीलिए वह डरे हुए हैं
वहीं इंडिया गठबंधन के सहयोगी और शिव सेना उद्धव के मुखर नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री के बयान को उनका डर बताया. राउत ने कहा, “राहुल गांधी अब पूरे देश में लोकप्रिय हैं और बीजेपी पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव हारने जा रही है. वह (पीएम मोदी) जानते हैं कि वह (राहुल गांधी) ही 2024 में पीएम होंगे और इसीलिए वह डरे हुए हैं.”
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था
तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी रैली में कहा था कि, “कल कांग्रेस के एक बुद्धिमान व्यक्ति कह रहे थे कि देश की जनता के पास मेड इन चाइना मोबाइल ही है. अरे ‘मूर्खों के सरदार’, कौन सी दुनिया में रहते हो? कांग्रेस के नेता भारत की उपलब्धियों को नजरअंदाज करने की मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं. मैं आश्चर्य है कि उन्होंने कौन सा विदेशी चश्मा पहन लिया है कि वे भारत में नहीं देख पा रहे हैं,” हलांकि अपने बयान में पीएम ने सीधे तौर पर राहुल गांधी का नाम नहीं लिया था.
राहुल के किस बयान का पीएम ने दिया था जवाब
सोमवार को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की एक रैली में कहा था कि “आप अपने मोबाइल फोन के पीछे, अपनी शर्ट, अपने जूते के पीछे देखें – आपको वहां ‘मेड इन चाइना’ लिखा हुआ मिलेगा. क्या आपने कैमरे और शर्ट के पीछे ‘मेड इन मध्य प्रदेश’ टैग देखा है? हम यही करना चाहते हैं.”