Thursday, December 12, 2024

Assembly Election 2023: पांच राज्यो में होने वाले चुनाव के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त,बिहार के 20 IAS अधिकारी शामिल

पटना  :  आने वाले दिनों में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव आयोग ने  पांचों राज्यों के लिए ऑब्जर्वर्स नियुक्ति कर दिये है.मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने ऑब्जर्वर्स की जो टीम बनाई है उसे बिहार के 20 IAS को चुना गया है.

इन सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग 6 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगी. इसके लिए आयोग की तरफ से सभी आईएएस अफसर जिन्हें प्रेक्षक बनाया गया है उन्हें सूचना दी गई है.

 7-8 अक्टूबर तक हो सकता है तारीखों का एलान

देश के अंदर नवंबर के महीने में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर 7 या 8 अक्टूबर को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है.ऐसे में इस चुनाव से पहले चुनाव आयोग की तरफ से बिहार के 20 आईएएस अधिकारी को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है.

बिहार से जिन 20 आईएएस अधिकारी को आब्जर्वर बनाया गया है, उनमें नर्मदेश्वर लाल (प्रधान सचिव गन्ना उद्योग विभाग), राजेश कुमार सचिव (बिहार मानवाधिकार आयोग), विनोद सिंह गुंजियाल सचिव (मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग), दीपक आनंद (निदेशक उपभोक्ता संरक्षण खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग), आशिमा जैन (विशेष सचिव, लघु जल संसाधन विभाग), गिरिवर दयाल सिंह ( ईखायुक्त गाना उद्योग विभाग), सुरेश चौधरी (बंदोबस्त अधिकारी पश्चिमी चंपारण बेतिया) शामिल हैं.

सीमा त्रिपाठी (विशेष सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग), कौशल किशोर (निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं), अनिमेष कुमार पाराशर (मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर आयुक्त पटना नगर निगम), मिथिलेश मिश्र(निदेशक, मध्यान्न भोजन बिहार), संजीव कुमार (निदेशक तकनीकी सेवा उद्योग विभाग), सुनील कुमार यादव (अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग), राजेश मीणा (निबंधक सहयोग समितियां), नवदीप शुक्ला (निदेशक पशुपालन बिहार पटना), आनंद शर्मा (निदेशक पंचायती राज), श्याम बिहारी मीणा (निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण), मोहम्मद नायर इकबाल (निदेशक खान विभाग), प्रशांत कुमार सी एच (समाज कल्याण), सज्जन आर (संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग) को भी आब्जर्वर बनाया गया है.

2018 में 6 अक्टूबर को हुआ था चुनाव की तारीखों का ऐलान

आपको बताते चलें कि, पिछली बार 2018 के विधानसभा चुनाव में आयोग ने इन राज्यों में मौजूदा विधानसभा चुनाव के लिए 6 अक्तूबर 2018 को घोषणा की थी. आयोग ने नक्सल प्रभावित इलाकों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान करवाया था.पहले चरण में  12 नवंबर को 18 सीटों पर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 हलकों में वोट डाले गए थे। मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में ही मतदान करवाया गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news