Assembly Bypoll results: विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए शनिवार का दिन खुशखबरी लेकर आया. 13 जुलाई को सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आए नतीजे उसके लिए हौसला बढ़ाने वाले रहे. 13 सीटों पर हुई उपचुनावों की मतगणना में जहां 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन का परचम लहराया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा. एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को मिली. इंडिया गठबंधन की इस जीत पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘ये तो बस शुरुआत है लोगों ने BJP की राजनीति को लोग ठुकरा रहे हैं. क्योंकि BJP की राजनीति में जवाबदेही का स्थान नहीं है. लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति सम्मान नहीं है. PM मोदी लोगों के सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं समझते जनता को BJP की राजनीति में घमंड दिखता है. ‘
Assembly Bypoll results: हिमाचल में कांग्रेस ने 3 में से 2 सीट जीती
कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट जीती, जहां उसने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को मैदान में उतारा था. वहीं नालागढ़ की सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को जीत मिली तो हमीरपुर से बीजेपी के आशीष शर्मा जीते. देहरा में कमलेश ठाकुर ने भाजपा के होशियार सिंह को हराया.
तीनों विधानसभा सीटें उस समय रिक्त हो गई थीं, जब तत्कालीन निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर ने छह कांग्रेसी बागियों के साथ मिलकर 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था.
उत्तराखंड में भी लहराया कांग्रेस का परचम
वहीं बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां भी कांग्रेस को जीत मिली है. प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लड़ा गया था, दोनों ही सीटें कांग्रेस के खाते में गई है. कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बद्रीनाथ से जीत हासिल की, उन्होंने भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी को 5,224 मतों के अंतर से हराया. वहीं मंगलौर सीट पर कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने जीत हासिल की, उन्होंने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 422 मतों से हराया. बद्रीनाथ सीट पर तीन बार के कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह के मार्च में इस्तीफा देने और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. वहीं मंगलौर सीट बसपा विधायक सरवंत करीम अंसारी की अक्टूबर 2023 में मृत्यु के बाद खाली हुई थी.
पंजाब में आप को मिली जीत
पंजाब में इंडिया ब्लॉक की सहयोगी आम आदमी पार्टी (आप) ने जालंधर पश्चिम से मोहिंदर भगत को मैदान में उतारा, जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37,325 मतों के अंतर से हराकर सीट जीत ली.
बिहार में निर्दलीय उम्मीदवार ने मारी बाजी
वहीं बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बाजी मारी. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 68, 070 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर रहे कलाधर मंडल को 59, 824 वोट मिले हैं. वहीं, इस सीट पर 5 बार की विधायक रही बीमा भारती पहले राउंड से ही तीसरे नंबर पर बनी रही. उन्हें सिर्फ 30 हजार 619 वोट मिले हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली जीत
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट जीत ली, जहां उसके उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस पार्टी के धीरन शाह को 3,027 मतों के अंतर से हराया. अमरवाड़ा उपचुनाव नतीजों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “…पूरी पार्टी और कार्यकर्ताओं ने बहुत एकजुटता से प्रयास किए… कार्यकर्ताओं की मेहनत थी, जनता में भी परिवर्तन था और इसके बाद भी अगर भाजपा जीती है तो मेरा मानना है कि चुनाव को लूटा गया है…”
पश्चिम बंगाल में ममता ने छीनी बीजेपी की तीन सीट
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चार विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की. इसके उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी रायगंज से, मुकुट मणि अधिकारी रानाघाट दक्षिण से, मधुपर्णा ठाकुर बागदा से और सुप्ती पांडे मानिकतला से जीते. पार्टी की जीत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “चार में से तीन सीट भाजपा की थी जो अब तृणमूल ने जीती है… यह जीत जनता की जीत है और मैं जनता को धन्यवाद करती हूं, इस जीत को हम 21 जुलाई को समर्पित करेंगे…”
तमिलनाडु में डीएमके ने की जीत दर्ज
तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के नेता अन्नियुर शिवा ने विक्रवंडी विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. अन्नियुर शिवा ने पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के उम्मीदवार अंबुमणि सी को 67,00 से अधिक मतों के अंतर से हराया.
ये भी पढ़ें-अग्निवीर योजना सक्षम सैनिक, सशक्त सेना की दिशा में क्रांतिकारी कदम – जोशी