Sunday, September 8, 2024

Assembly By-elections 2024: जालंधर पश्चिम में जीत पर बोले संजय सिंह-जिसने AAP को धोखा दिया उसकी राजनीति ख़त्म हो गई

Assembly By-elections 2024: देशभर में एक साथ कराये गए विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आने शुरु हो गए है. उत्तराखंड-हिमाचल की 2-2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है तो पंजाब में आप छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले आप विधायक शीतल अंगुराल जलंधर सीट पर हार गए है. अंगुराल की हार पर आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट लिख कहा- जिसने AAP को धोखा दिया उसकी राजनीति ख़त्म हो गई

Assembly By-elections 2024: जालंधर पश्चिम में जीती आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बनाए रखा है. उपचुनाव में आप के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आप उम्मीदवार भगत को 55,246 वोट मिले, जबकि अंगुराल को 17,921 वोट मिले है. वहीं तीसरे स्थान पर कांग्रेस रहीं जिसके उम्मीदवार सुरिंदर कौर को 16,757 वोट मिले. असी तरह एसएडी उम्मीदवार सुरजीत कौर को 1,242 वोट मिले जबकि बीएसपी उम्मीदवार बिंदर कुमार को 734 वोट मिले.

जिसने AAP को धोखा दिया उसकी राजनीति ख़त्म हो गई-सजय सिंह

जालंधर पश्चिम में मिली जीत पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट लिख कहा कि, जिसने AAP को धोखा दिया उसकी राजनीति ख़त्म हो गई. संजय सिंह ने लिखा, “इन दोनों बंधुओं से हमें क्या शिक्षा मिलती है जिसने AAP को धोखा दिया उसकी राजनीति ख़त्म हो गई. याद करो जो AAP से BJP में गया उसका क्या हाल हुआ. एक हैं रिंकु AAP के सांसद थे। दूसरे हैं शीतल AAP के विधायक थे. दोनो ने BJP Join की पार्टी और नेताओं को गालियाँ दी दोनों चुनाव हार गये.”

आपको बता दें, जालंधर पश्चिम सीट आप विधायक अंगुराल के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई थी. अंगुराल मार्च में अपनी विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

ये भी पढ़ें-#AnantRadhikaWedding में देश विदेश ये आये मेहमानों का लगा तांता, भारतीय परिधान में निक जोनस और जॉन सीना ने लूटी ली महफिल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news