बक्सर, सवांददाता धीरज कुमार : केंद्र सरकार ने मंगलवार को बिहार के पू्र्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की. केंद्र सरकार ने आखिरी बार 2019 में भूपेन हजारिका को भारत रत्न से नवाजा था जिसके बाद अब ये उपाधि कर्पूरी ठाकुर को दी जाएगी. मोदी सरकार ने अब तक सात लोगों को भारत रत्न दिया है और आठवें भारत रत्न की घोषणा की है. बता दें कि जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री थे. उन्हें पिछड़े वर्गों के हितों की वकालत करने के लिए पहचान मिली हुई थी, जिन्हें अब मोदी सरकार ने भारत का सबसे बड़ा पुरस्कार भारत रत्न देने का एलान किया है.

बिहार के जननायक और पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद जहां देशभर में खुशी की लहर है वहीं बिहार में तो मानो जश्न का माहौल है. बिहार के सभी राजनीतिक दल नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वही Ashwini Kumar Choubey ने ख़ुशी जाहिर कर सीएम कर्पूरी ठाकुर की प्रशंसा करते हुए नजर आये.
Ashwini Kumar Choubey ने क्या कहा ?
अश्वीनी कुमार चौबे ने कहा की जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा अत्यंत हर्ष का विषय है. मैं उन्हें अपने छात्र जीवन से ही जानता हूँ और जेपी आंदोलन में उनके साथ काम करने का भी मौका मिला. जेपी आंदोलन के दौरान जब मैं घायल था तो उन्हें कई बार मेरी कुशलता जानी थी और अस्पताल भी मिलने आए थे. भारत रत्न देने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. सीएम कर्पूरी ठाकुर को यह सम्मान देश के गरीब पिछड़ों, अति पिछड़ों, लोकप्रिय, जनप्रिय जननायक का सम्मान मिला है. केंद्र सरकार सबके विकास, सबके विश्वास, सबके सम्मान मूल मंत्र का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें : Karpuri Thakur को भारत रत्न देने की घोषणा पर भावुक हुए दोनों बेटे, जदयू…