प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसकी मां शाइस्ता परवीन आखिरी बार अपने बेटे का चेहरा देखने आ सकती है. आपको बता दें कि शाइस्ता परवीन इस वक्त फरार है और यूपी पुलिस उसे तलाश कर रही है.
बुर्का पहन कर आएगी शाइस्ता परवीन
ये खबर मिलने के बाद से खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गई है. सूत्रों ने बताया है कि अपने बेटे असद को आखिरी बार देखने शाइस्ता परवीन बुरका पहन कर आ सकती है. जाहिर सी बात है कि बुरका पहनने वाली हर महिला को पुलिस चेक नहीं कर सकती है. बुर्का हटा कर सबका चेहरा देखना संभव नहीं है और शायद इसी का फायदा उठा कर फरार शाइस्ता परवीन घर पर या फिर कब्रिस्तान आ सकती है.
बेटे असद asad को आखिरी बार देखने आएगी
खुफिया सूत्रों का कहना है कि बेटे को देखने के लिए शाइस्ता परवीन झांसी से प्रयागराज तक पूरे रास्ते में कहीं भी आ सकती है.घर पर या कब्रिस्तान के रास्ते में जनाजे में भी शामिल हो सकती है. खुफिया एजेंसियों ने बुर्का पहने हुए महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की है.
पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी
UP STF के प्रमुख अमिताभ यश AMITABH YASH ने कहा है कि असद ASAD और गुलाम GULAM के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब जैसे ही इनके परिवार के लोग बॉडी क्लेम करेंगे. उनको बॉडी दे दी जाएगी ताकी उनको दफनाया जा सके. एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश ने कहा कि ये एक बहुत बड़ा ऑपरेशन था जिसमें एसटीएफ ने अपनी सभी टीमों को लगा दिया था. ये बहुत इंपोर्टेंट केस था. इस घटना ने क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर सीधा हमला किया गया था और अगर गवाहों की इस प्रकार हत्या होगी तो कभी आगे कोई गवाह नहीं खड़ा होगा और पूरा क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम चरमरा जाएगा. इन गुंडों के द्वारा कुछ ऐसी घटनाओं को भी अंजाम दिया जा सकता था जिसमे पुलिस और बैकफुट पर चली जाती और जांच प्रक्रिया भी प्रभावित हो सकती थी.