Bihar Crime: बिहार में आज सडकों पर निकला आसान नहीं है. ना जाने कब कहाँ कौन? लूट, हत्या , बलात्कार जैसी दुःघटनाओं का शिकार हो जाए. इसी कड़ी में ताज़ा मामला देश के सबसे बड़ा सोना लूट कांड कहे जाने वाले वैशाली लूटकांड के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 2019 के नवंबर महीने में हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में मुथूट फाइनेंस से अपराधियों ने हथियार के बल पर दिन दहाड़े 55 किलो सोना लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें शामिल नगर थाना क्षेत्र के बाग दुल्हन के रहने वाले युसूफ कौशल उर्फ हनी राज भी शामिल था. उसी युसूफ उर्फ हनी राज को रविवार देर रात हाजीपुर के RN कॉलेज के पास अफराधियों ने 6 गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. 5 महीने पहले ही हनी हाजीपुर के मुथूट फाइनेंस लूट कांड में जेल से छूटकर बाहर आया था. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. गोली लगने के बाद युसूफ कौशल को उसका एक दोस्त इलाज के लिए हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.
इधर घटना की जानकारी होने के बाद युवक की बहन अस्पताल पहुंची और उसे सदर अस्पताल लाया गया है. इस दौरान पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच गई और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक युवक का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसकी हत्या के बाद पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल करने में लग गई है. मृतक के शरीर पर कई निशान भी हैं. कहा जा रहा है कि हत्या के बाद उसे घसीटा भी गया है.
हैरानी की बात ये भी कि इससे पहले सोना लुट कांड में शामिल एक अपराधी की हाजीपुर जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 3 जनवरी 2020 को सोना लूट कांड के आरोपी मनीष कुमार को जेल के अंदर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. बिदुपुर थाना इलाके का रहने वाला मनीष कुमार सोना लूट गैंग का सदस्य था. उसके सिर में गोली मारी गई थी. इस हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने जेल से गिरफ्तार किया था.
इस मामले में सदर SDPO ओम प्रकाश ने कहा कि RN कॉलेज पोखरी के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधियों ने हनी राज की गोली मारकर हत्या की है. मृतक का अपराधिक इतिहास रहा है.
बिहार में दिनदहाड़े हो रही हत्याएं पुलिस की लापरवही पर सवाल खड़ा करती है और सुशासन की पोल खोलती नज़र आती है.