गाजीपुर के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी नब्बे दिन बाद जेल से जमानत पर रिहा हो गए. उनको लेने उनके भतीजे और समाजवादी पार्टी से मोहम्मदाबाद विधानसभा के विधायक शोएब अंसारी पहुंचे थे. अफजाल अंसारी जिस वक्त जेल से निकले उस वक्त जेल की सुरक्षा चाक-चौबंद थी. अफजाल अंसारी ने बाहर निकलकर पुलिसकर्मियों से हाथ मिलाया और हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया. बिना झंडा लगी गाड़ी पर अफजाल अंसारी अपने भतीजे शोएब के साथ जेल के बाहर बृहस्पतिवार की रात निकले, तो जेल की बाहरी गेट पर मीडिया ने उन्हें रोक लिया. अफजाल अंसारी ने कहा कि अभी रात में बात करना ठीक नहीं कल बात करेंगे. उनके स्वास्थ्य के बारे में जब मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य अच्छा है.
लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई- अधिवक्ता
अफजाल अंसारी के अधिवक्ता विजय शंकर पांडेय ने बताया कि अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में चार साल की कैद हो गई थी. जिसमें उनको हाईकोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई थी और 11 लाख के दो जमानतदार की वेरिफिकेशन होने के बाद आज भी स्थानीय कोर्ट ने उनका रिलीज ऑर्डर जेल भेजा था. जिसमें सात बजे के बाद अफजाल अंसारी की रिहाई शाम को की गई. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अफजाल अंसारी को जमानत मिली है और अफजाल अंसारी अब ऊपरी अदालत में अपनी सजा के खिलाफ जाएंगे.
अफजाल अंसारी योगी पर साधा निशाना
इस दौरान अफजाल अंसारी मोहम्मदाबाद फाटक पर जा पहुंचे तो लोगों की भीड़ ने उनका स्वागत किया. वहां अपने घर के बाहर अफजाल अंसारी ने सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे हुए लोग नहीं चाहते कि हम गरीबों की लड़ाई लड़ें. अफजाल अंसारी ने कहा है कि ये लड़ाई रुकेगी नहीं, हम न्याय के लिए ऊपरी अदालत में भी जाएं