Friday, November 22, 2024

#Arvindkejriwal के बाद क्या आतिशी और सौरव भारद्वाज का है नंबर ? कौन है विजय नायर जो करता था आतिशी और सौरव को रिपोर्ट?

नई दिल्ली : दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल #Arvindkejriwal से पूछताछ के दौरान उनके दो मंत्रियों के नाम आये हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट में आज प्रवर्तन निदेशायल ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान कहा है कि विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि आतिशी और सौरव भारद्वाज को  रिपोर्ट करते थे. अदालत में ईडी के द्वारा दी गई जानकारी का केजरीवाल ने कोई खंडन नहीं किया.  अदालत में ये पहला मौका था जब ईडी ने केजरीवाल मंत्रिमंडल के दो मंत्रियो आतिशी और सौरव भारद्वाज का नाम लिया और सीएम की तऱफ से इसके पर कोई प्रतिवाद नहीं हुआ. जाहिर है अब इस केस में ईडी की रडार पर केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी और सौरव भारद्वाज की ओर घूमेगी.

#Arvindkejriwal से विजय नायर का क्या है संबंध ? कौन है विजय नायर?

आपक बता दें कि विजय नायर उन लोगों में से एक है जिसकी दिल्ली के आबकारी घोटाला मामले में सबसे पहले गिरफ्तारी हुई थी. विजय नायर को शुरु में मनीष सिसोदिया का करीबी बताया गया था.

विजय नायर इंटरटेंनेंट जगत का एक जाना माना नाम है. नायर कुछ साल पहले तक आम आदमी पार्टी का कम्यूनिकेशन प्रभारी रह चुका है. आम आदमी पार्टी के लिए काम करने से पहले नायर एक एटरटेंमेंट कंपनी Indie bands चलाते थे, साथ ही स्टैंडएफ कॉमेडी और लाइव म्यूजिक शोज के लिए जाने जाते हैं.

विजय नायर का Indie bands के अलावा भी कई और कंपनियों से संबंध है, यहां तक की साल 2014 तक विजय नायर अलग अलग कंपनियों को मिलाकर करीब 1 करोड़ डालर का व्यापार संभलाते थे. विजय नायर का नाम फार्च्यून इंडिया के ’40 Under 40’ की श्रेणी में भी आ चुका है.

विजय नायर  को लेकर सीबीआई की रिपोर्ट

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जाच कर रही सीबीआई ने अपनी FIR में लिखा है कि मनीष सिसोदिया के सहयोगी अर्जुन पांडे ने समीर महेंन्द्रू (शराब कारोबारी) से 2-4 करोड़ रुपये लिये थे. ये कहा गया कि ये रकम अर्जुन पांडेय ने विजय नायर की ओर से लिया था, जो बाद में शराब घोटाले में आरोपी बनाये गये अफसरों को दिये गये थे.

सीबीआई की एफआइआर में ये भी दर्ज है कि विजय नायर ने कथित तौर पर शराब कारोबारी समीर महेद्रू और अरविंद केजरीवाल की बात वीडियो कॉल पर करवाई थी, जिसमे अरविंद केजरीवाल ने समीर महेंद्रू से कहा था कि विजय उनका आदमी है, उन्हें भरोसा करना चाहिये.

विजय नायर पर ये भी आऱोप है कि उसने साउथ ग्रुप से कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी, जो उसने आम आदमी पार्टी के नेताओं के दी थी.

ईडी ने दिसंबर 2022 में दिल्ली शराब मामले में एक चार्जशीट दायर की थी, जिसमें विजय नायर को अरविंद केजरीवाल का  बेहद करीबी बताया  था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news