दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने राज्य मंत्रिमंडल में अपने पदों से इस्तीफा दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. आपको बता दे रविवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तो सीबीआई ने गिरफ्तार किया था तो पिछले मई से सतेंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)पर बहुत दबाव था कि वो दोनों मंत्रियों का इस्तीफा ले. विपक्ष केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जेल से सरकार चलाने का तंज भी कस रहा था.
मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) ने सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर दिया इस्तीफा
26 फरवरी 2023 को करीब 8 घंटे तक चली पूछताछ के बाद सीबीआई ने आबकारी मामले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को सिसोदिया को दिल्ली की अदालत ने 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था. मंगलवार को दिल्ली की अदालत के खिलाफ सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए उन्हें हाई कोर्ट (High Court) जाने के लिए कहा है.
30 मई 2022 को ईडी ने किया था सतेंद्र जैन (Satyendar Jain) को गिरफ्तार
30 मई 2022 को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था. ये पूरा मामला करीब 5 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़ा हुआ है.
सतेंद्र जैन (Satyendar Jain) के इस्तीफे की मांग उनकी गिरफ्तारी के साथ से ही उठ रही थी. लेकिन तिहाड़ जेल में मसाज करने और बाहर का खाना खाने और अधिकारियों को धमकाने के मामले के बाद तो इसने काफी ज़ोर पकड़ लिया था