Arvind Kejriwal : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वादों और रेवडियों की झड़ी लगी है. दिल्ली में अब आटो वालों और महिलाओं के बाद बुजुर्गों की बारी आई है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया है.
Arvind Kejriwal का एक और वादा
अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि अगर दिल्ली ने एक बार फिर से उन्होंने चुनाव जीता तो अगली सरकार में बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लागू की जायेगी, जिसमें 60 साल तक के बुजुर्गों को मुफ्त में इलाज मिलेगा. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के आयुष्मान योजना की तरह ही दिल्ली में 60 साल से उपर के बुजुर्गो के लिए इस योजना का ऐलान किया है.
दिल्ली के बुजुर्गों आप चिंता मत करना, आपका बेटा केजरीवाल अभी जिंदा है🙏
🔷 60 साल और उससे ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों के मुफ़्त इलाज के लिए हम संजीवनी योजना ला रहे हैं
🔷 इसके अंतर्गत दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बुजुर्गों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा… pic.twitter.com/iNhHvKNtlW
— AAP (@AamAadmiParty) December 18, 2024
संजीवनी स्कीम से कैसे मिलेगा लाभ
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत सरकारी हो या प्राइवेट, सभी अस्पतालों में 60 साल से उपर के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में होगा. चुनाव के बाद नई सरकार बनते ही योजना पास की जायेगी और प्रदेश में बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने काम दिल्ली की सरकार करेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके बदले में दिल्ली के बुजुर्गों से उनकी अपेक्षा है कि वो आशीर्वाद के रूप में अपना वोट उन्हें देकर आम आदमी पार्टी का समर्थन करें.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार अमीरों और गरीबों में कोई भेद नहीं करेगी, सबका इलाज फ्री में होगा.
दिल्ली के ऑटोचालकों से केजरीवाल का वादा
दिल्ली में 2014 से ही अरविंद केजरीवाल को जीताने में आटो चालकों का बड़ा रोल रहा है. इसलिए इस साल भी आम आदमी पार्टी ने सबसे पहली घोषणा दिल्ली के आटोचालकों के लिए ही की. केजरीवाल ने वादा किया है कि अगली सरकार बनी तो दिल्ली में सभी लाइसेंसधारी ऑटोचालकों के बच्चों की शिक्षा मुफ्त होगी.उच्च शिक्षा के लिए सरकार छात्रवृति देगी. 17 सिंतबर 2025 से पीएम मोदी की योजनाओं के तहत सभी आटो चालकों को जीवन बीमा मिलेगा.जिन आटो चालकों के पास अपना घर नहीं है , उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घऱ मुहैय्या कराया जायेगा.
दिल्ली की महिलाओं से अरविंद केजरीवाल का वादा
अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश , झारखंड, महाराष्ट्र की तरह अब दिल्ली में भी महिला वोटरों के रिझाने के लिए माहिलाओं को मदद के नाम पर कैश देने का वादा किया है. दिल्ली में इस योजना को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ का नाम दिया गया है. इसके अंतर्गत 18 वर्ष से उपर की महिलाओं को दिल्ली सरकार हर महीने 1000 रुपये की जगह पर 2100 रुपये देगी.