दिल्ली : बिहार सीएम नीतीश कुमार ((Nitish Kumar)) आज शाम दिल्ली सीएम अरविंद केजरावाल (Arvind Kejriwal) से मिले. नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक मजबूत विपक्ष खड़ा के करने की मुहिम के साथ आज कल से दिल्ली मेँ हैं
सीएम नीतीश कुमार ने आज दिन में कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की. जिसमें तय किया गया कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक संयोजक के तौर पर देश की विपक्षी पार्टियों के साथ तालमेल करने में मदद करेंगे और 2024 के लिए एक मजबूत विपक्ष तैयार होगा. इस एजेंडे के साथ आज शाम को नीतीश कुमार ((Nitish Kumar) दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल(arvind kejriwal) से मिलने पहुंचे. आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद से पार्टी गदगद है औऱ 2024 के लिए एक मजबूत विपक्ष के तौर पर खुद को तैयार कर रही है. ऐसे में नीतीश कुमार के साथ नीतीश कुमार की ये मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण है.
नीतीश कुमार ((Nitish Kumar) से मुलाकात के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने भी जता दिया के अब उनकी पार्टी 2024 के लिए तैयार है. अरविंद केजरीवाल ने कहा–“आज देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है. आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार आज देश के अंदर है.इसलिए ये जरुरी है कि सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आकर केंद्र के अंदर सरकार बदले और ऐसी सरकार बनाये जो देश को विकास दे सके .
#WATCH इस वक्त देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार आज देश के अंदर है इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी विपक्षी पार्टी एक साथ आकर केंद्र के अंदर सरकार बदले और ऐसी सरकार आनी चाहिए जो देश को विकास दे सके: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और… pic.twitter.com/ZqKH18Gh6z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद ये जता दिया कि 2024 में उनकी पार्टी देश में एक मजबूत के रुप में मुकाबला करेगी. इसलिए इरविंद केजरीवाल ने सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर आने के लिए आह्वाण भी किया.
नीतीश कुमार विपक्ष को एक करने के एजेंडे के साथ AAP नेता केजरीवाल से तो मिल चुके लेकिन दूसरी विपक्षी पार्टियां इनके एजंडे के साथ आती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. विपक्ष में टीएमसी नेता ममता बैनर्जी , टीआरएस नेता के. चंद्रशेखर राव जैसे नेताओं की अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाएं हैं ,ऐसे में क्या नीतीश कुमार सभी राजनीतिक दलों के साथ तालमेल कर पायेंगे , ये बड़ा सवाल है .