Sunday, December 22, 2024

अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख को लिखा पत्र, पत्र में पूछे पांच सवाल

Arvind Kejriwal-RSS : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में केजरीवाल ने मोहन भागवत से पांच सवाल पूछे हैं और लिखा है कि उन्हें उम्मीद कि वो (मोहन भागवत) इसका  जवाब देंगे.इस चिट्टी में एक सवाल में प्रधानमंत्री मोदी की रिटायरमेंट से भी जुड़ा है.

Arvind Kejriwal-RSS – ‘सामान्य नागरिक की हैसियत लिख रहा हूं चिट्ठी’

केजरीवाल ने अपनी चिट्टी में लिखा है कि वो ये पत्र वो एक राजनेता के तौर पर नहीं बल्कि एक आम नागरिक के तौर पर लिख रहे हैं. उम्मीद है उन्हें आरएसएस प्रमुख से इसका इसका जवाब मिलेगा.

पहला सवाल – भाजपा के शासन में देश से लोकतंत्र का हो रहा है खात्मा 

अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि वो देश के हालात को लेकर चिंतित हैं.  भाजपा और केंद्र सरकार देश और राजनीति को जिस दिशा में ले जा रही है, यहे पूरे देश के लिए हानिकारक है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, देश खत्म हो जाएगा.  केजरीवाल ने लिखा है कि राजनीतिक पार्टियां आती-जाती रहेंगी, चुनाव भी आते-जाते रहेंगे, नेता भी आते-जाते रहेंगे, लेकिन ये भारत देश हमेशा रहेगा. हमारा तिरंगा आसमान में गर्व से हमेशा लहराता रहे ,ये सुनिश्चित हम सब की जिम्मेदारी है.

 दूसरा सवाल – क्या बेईमानी करके आपको या आरएसएस को सत्ता हासिल करना मंजूर है?

केजरीवाल ने मोहन भागवत के सामने अपने पत्र कe उद्देश्य बताते हुए लिखा है कि उनकी मंशा केवल भारत के लोकतंत्र को बचाने और इसे मजबूत करने की है.आप नेता ने कहा कि वो बस वही सवाल आरएसएस प्रमुख से पूछ रहे हैं जो जनता के मन में हैं.  केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी-सीबीआई की धमकी और लालच देकर दूसरी पार्टियों को तोड़ा जा रहा है, सरकारों को गिराया जा रहा है, क्या बेईमानी करके आपको या आरएसएस को सत्ता हासिल करना मंजूर है?

तीसरा सवाल – ऐसी भाजपा की क्या आपने कभी कल्पना की थी ?

केजरीवाल ने दूसरा सवाल भ्रष्टाचार को लेकर पूछा है. उन्होंने लिखा कि खुद पीएम मोदी और अमित शाह जिसे भ्रष्टाचारी कह चुके हैं, उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया है. केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख से पूछ है कि क्या आपने या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कभी ऐसी भाजपा की कल्पना की थी?

क्या आपको ये सब देखर कर कष्ट नहीं होता है?

केजरीवाल ने तीसरे सवाल में आर एसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछा है कि क्या उन्होंने या कभी खुद प्रधानमंत्री को ये सब करने से रोका है ये आरएसएस की जिम्मेदारी है कि बीजेपी अगर पथभ्रमित हो तो उसे सही दिशा दिखाये , उन्हें सही रास्ते पर लाए.

सवाल 4 – जेपी नड्डा के बयान से आपके दिल पर क्या गुजरी ?

चौथे सवाल में केजरीवाल ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने कहा था कि भाजपा को अब आरएसएस की जरूरत नहीं है. मुझे पता चला कि नड्डा जी के इस बयान ने आरएसएस का हर  कार्यकर्ता आहत हुआ. देश जानना चाहता है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान से आपके दिल पर क्या गुजरी?

 पांचवा सवाल – पीएम मोदी कब होंगे रिटायर ?

अरविंद केजरीवाल ने अपने पांचवें और अंतिम सवाल में पीएम मोदी के  रिटायरमेंट की बात पूछी है. उन्होंने पूछा है कि 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट का नियम बनाकर आडवाणीजी, मुरली मनोहर जोशीजी जैसे बड़े और कद्दावर नेताओं को रिटायर कर दिया गया लेकिन अमित शाह जी का कहना है कि ये नियम मोदी जी पर लागू नहीं होगा. क्या इस बात पर आपकी सहमति है? आपके मुताबिक  क्या सबके लिए नियम एक समान नहीं होने चाहिए?

य़े भी पढ़े :- Soren writes to PM Modi: झारखंड को लंबित ₹1.36 लाख करोड़ का भुगतान करने…

पत्र को समाप्त करते हुए केजरीवाल ने लिख है कि मैने जो सवाल पूछ हैं वो सभी भारतवासी के मन में कौंध रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि आप इन सवालों पर जरुर गौर करेंगे और इसका जवाब देंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news