दिल्ली : रामलीला मैदान में विशाल सभा के बीच आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Rally) ने जो दहाड़ लगाई है उससे बीजेपी तिलमिलाई नजर आ रही है.अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Rally) के भाषण के बाद बीजेपी ने प्रेस काफ्रेंस किया जिसमें केजरीवाल और उनकी सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाये.
अरविंद केजरीवाल के आरोपों को बीजेपी ने दिया जवाब
बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी और रमेश विधूड़ी ने किया प्रेस कांफ्रेंस किया.बाजेपी के नेताओं ने अपने प्रेस काफ्रेंस में जम कर विशेषणों का उपयोग किया. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली वाले बेहद शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को घटिया, निक्कमा और नकारा जैसी अगर उपमाएँ मिलती रही है तो वह ठीक मिलती रही हैं. उसका प्रमाण है उनके द्वारा आज रामलीला मैदान में निचले स्तर की भाषा का प्रयोग करना. केजरीवाल अपने भ्रष्टाचार और झूठ को छुपाने के लिए कुछ भी बोल रहे हैं. आज केजरीवाल ने कहा कि उनके पास 100 मनीष सिसोदिया और 100 सत्येन्द्र जैन है. यह अपने आप में बताता है कि उन्होंने भ्रष्टाचारियों की एक पूरी फ़ौज खड़ी कर रखी है क्योंकि एक सत्येन्द्र जैन ने पूरे दिल्ली को लूटा है और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के युवा पीढ़ी को नशे में धकेलने के साथ साथ करोड़ो रुपए का शराब घोटाला किया.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों, विधायकों और निगम पार्षदों को सिर्फ इतना ही प्रशिक्षण दिया है कि कैसे दिल्ली को लूटना है. आज केजरीवाल ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, उससे उनके संस्कार पर तरस आता है. रामलीला मैदान में भीड़ इक्ठ्टा नहीं हुई पूरी की पूरी रैली फेल हो गई जिसका गुस्सा केजरीवाल के चेहरे पर साफ दिख रहा था.
बीजेपी ने मुख्यमंत्री के आवास का मामला उठाया
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जिन बच्चों की कसम राजनीति में ना आने के लिए खाई थी, उन्हीं बच्चों के सिर पर हाथ रखकर दिल्ली की जनता को बतायें कि 8 लाख का पर्दा, 6 करोड़ का वियतनामी टाइल्स, 15-15 बाथरूम में लगने वाले महंगे टायलेट पॉट कैसे लगे है ? उन्होंने आरोप लगाया कि रामलीला मैदान में पैसे देकर बुलाए गई. भीड़ को काश केजरीवाल बताते कि गुरूद्वारे, मंदिर, मस्जिद, स्कूल के पास कैसे शराब की दुकानें खुलवायी. सचदेवा ने कहा आज दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की सच्चाई देख ली है कि उनका लक्ष्य सिर्फ दिल्ली की जनता को लूटना है और भ्रष्टाचार से पैसा कमाना है.
रामलीला मैदान में करना होगा शुद्ध जल का छिड़काव – मनोज तिवारी, सांसद दिल्ली
सासंद मनोज तिवारी ने केजरीवाल को एक राजा साहब बताते हुए सवाल किया कि 52 करोड़ रुपए के घर से 10-12 करोड़ रुपए की गाड़ियों की काफिला के साथ निकले और रामलीला मैदान पहुंचे. ऐसे भ्रष्टाचारियों का मंचासन रामलीला मैदान में हुआ है कि दो दिन बाद जाकर वहां शुद्ध जल से छिड़काव करना पड़ेगा.जो अरविंद केजरीवाल 12 साल पहले इसी रामलीला मैदान में बैठकर इंडिया अगेंस्ट करप्शन की बातें करते थे, आज वह अपने ही भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए चीख और चिल्ला रहे थे.
तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पॉलिटिकल टूरिस्ट होने का बहुत ही अच्छा उदाहरण सेट किया है. उन्हें पटना, चेन्नई, हैदराबाद, बंगाल सहित देश के कोने-कोने में घूमने का समय है लेकिन जिन घरों में गंदा पानी आ रहा है, वहां जाने का समय नहीं है.
रमेश बिधूड़ी ने रैली को बताया फ्लॉप
वही रमेश बिधीड़ी ने कहा कि केजरीवाल का रामलीला मैदान में एक लाख लोगों को बुलाने का दावा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है. अपने भ्रष्टाचार और झूठ को दबाने के लिए रैली करना, मनु सिंघवी जैसे वकील को 18 करोड़ रुपये देना बताता है कि दिल्ली के टैक्स पेयर्स के पैसों का केजरीवाल क्या हश्र कर रहे हैं. बिधूड़ी ने केजरीवाल को चुनौती दी कि पिछले 9 सालों में केजरीवाल ने दिल्ली के लिए क्या किया उसका ब्योरा रखें और मैं केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ दक्षिणी दिल्ली में हुए 15 ऐसे कार्यों का ब्योरा रखता हूं. कामों का एक बुकलेट भी मैं कल पेश करूंगा और केजरीवाल को भी अपना ब्यौरा देना होगा.
ये भी पढ़ें : –
Arvind kejriwal:रामलीला मैदान में दहाड़े केजरीवाल,पीएम मोदी पर किया सीधा हमला
बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल कह रहे हैं कि दिल्ली के सांसद घरों में बैठे रहते हैं लेकिन केजरीवाल यह नहीं बता पाए कि दिल्ली का बजट जो 70,000 करोड़ से ज्यादा है, इसका प्रयोग उन्होंने किन विकास कार्यों में किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान केजरीवाल द्वारा अस्पतालों के किए गए सिर्फ दो विजिट बताता है कि वह दिल्लीवासियों के प्रति कितने संवेदनशील रहे हैं.