Arvind Kejriwal : दिल्ली में यमुना के पानी में जहर मिला होने के आरोप को लेकर चुनाव आयोग की नोटिस का दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जवाब दे दिया है. चुनाव आयोग ने अरविंद केदरीवाल को अपने आरोंपों के पक्ष में मजबूत सबूत देने के लिए आज 11 बजे तक का समय दिया था. इसके जवाब में शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के 5 सवालों का जबाव 6 पन्नों में दिया है. केजरीवाल ने अपने जवाब में दिल्ली जल बोर्ड के सीइओ की उस चिट्ठी का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में यमुना में आ रहे पानी में तय मात्रा से अधिक अमोनिया पाया जा रहा है.चुनाव आयोग को अपना जवाब देने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आग ने उन्हें मामले में जाच कराने का भरोसा दिया है.
BJP द्वारा दिल्ली में जहरीला पानी भेजने की साज़िश को @ArvindKejriwal जी ने चुनाव आयोग के सामने सिलसिलेवार तरीके से रखा।@SanjayAzadSln pic.twitter.com/gAuzdC9aA8
— AAP (@AamAadmiParty) January 31, 2025
Arvind Kejriwal ने चुनाव आयोग पर लगाये गंभीर आरोप
चुनाव आयोग से मुलाकात और अपना जवाब देने के बाद आप संयोजक केजरीवाल ने अपने छह पेज के जवाब में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अरविंद केजरीवाल ने अपने जवाब में दिल्ली जल बोर्ड की चिट्ठी के उस हिस्से को संलग्न किया है जिसमें पानी में ज्यादा अमोनिया होने और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा उसे शुद्ध ना कर पाने की बात कही गई थी. केजरीवाल ने अपने जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त पर आरोप लगाया कि मैं ये देख कर हैरान हूं कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस मामले में उन्होंने हरियाणा की सरकार को किसी तरह के निर्देश देने की जगह उल्टा मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं.
AAP National Convenor @ArvindKejriwal writes back to CEC Rajiv Kumar on the issue of dangerous levels of ammonia in the raw water supplied by Haryana to Delhi.
“My only concern is the health and safety of the people of Delhi and I will fight for the protection of our democratic… pic.twitter.com/8qWXEkVv98
— AAP (@AamAadmiParty) January 31, 2025