Saturday, July 27, 2024

गुजरात में आप नेता अरविंद केजरीवाल का वादा-मेरी सरकार आई तो पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे

गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले चुनावों के लिए  प्रचार अभियान जोरों पर है. एक तरफ पीएम मोदी प्रचार अभियान के लिए अपने गृहराज्य में हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने भी पूरा जोर लगाया हुआ है.मंगलवार को अरविंद केजरीवाल वडोदरा के पहुंचे .

वडोदरा में एक कार्यक्रम के दौरान आप नेता केजरीवाल ने कहा..”गुजरात के सरकारी कर्मचारियों की मांग है कि Old Pension Scheme लागू की जाए. भगवंत जी ने पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की तैयारी के ऑर्डर दे दिए हैं. हम गुजरात में भी सरकार बनने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे?

टाउन हॉल में केजरीवाल ने शिक्षा पर बात करते हुए कहा कि ये लोग पिछले 70 साल से यही राजनीति करते आये हैं कि देश को लोगों को अच्छी शिक्षा से वंचित रखो ताकि लोग इनके वोट बैंक बने रहें.मैं शिक्षा की बात करता हूं तो  चाहे कांग्रेस हो या कोई और पार्टी,सब गाली देते हैं

Latest news

Related news