Friday, October 18, 2024

Arvind Kejriwal: 8 अगस्त तक बढ़ी केजरीवाल की न्यायिक हिरासत, सिसोदिया और के कविता की हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ी

Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है. गुरुवार को हुई सुनवाई में केजरिवाल तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश हुए.

Arvind Kejriwal: अब 31 जुलाई को फिर पेश होंगे केजरीवाल

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को 31 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सीएम अरविंद केजरीवाल को फिर पेश करने का निर्देश दिया है. अदालत ने दिल्ली की पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बीआरएस नेता के कविता और अन्य आरोपियों की दिल्ली शराब आबकारी नीति 2021-22 को खत्म करने से संबंधित ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी है.

सीबीआई गिरफ्तारी के चलते जेल में है केजरीवाल

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी के कारण वे तिहाड़ जेल में ही हैं.

ये भी पढ़ें-Kangana Ranaut Election Challenged: कंगना रनौत की संसद सदस्यता खतरे में, हिमाचल हाईकोर्ट ने जारी किया कंगना को नोटिस

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news