Friday, November 8, 2024

राष्ट्रीय पार्टी बनने पर अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई, “इस बार गुजरात का किला भेदा है, अगली बार किला जीतेंगे”

दिल्ली :  गुजरात चुनाव में मिले वोट के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है.राष्ट्रीय पार्टी बनने पर अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को बधाई दी और साथ ही एक वीडियो संदेश भी जारी किया है. वीडियो में दिया गया संदेश नीचे पढ़ सकते हैं.

“आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई. आपकी आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. गुजरात से आम आदमी पार्टी को जितने वोट मिले हैं, उससे क़ानूनन आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है.

यह बहुत बड़ी बात है. देश में चंद पार्टियां ही हैं, जिनके पास राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा है, उनमें अब आम आदमी पार्टी भी शामिल हो गई है. यह छोटी पार्टी, जवान पार्टी, जिसकी स्थापना के सिर्फ़ 10 साल हुए हैं, उसकी दो राज्यों में सरकार है और अब यह राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. यह बहुत बड़ी और आश्चर्यजनक बात है. लोग जब यह सुनते हैं तो दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. मैं इसके लिए ख़ास तौर पर गुजरात के लोगों का धन्यवाद करता हूं.

गुजरात चुनाव के दौरान जितनी बार मैं गुजरात गया,  गुजरात के लोगों का जो प्यार मिला, उसके लिए मैं आजीवन आपका आभारी रहूंगा, गुजरात से बहुत कुछ सीखने को मिला.

गुजरात BJP का गढ़ माना जाता है लेकिन हम इस क़िला को भेदने में सफल रहे हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी को क़रीब 13% वोट मिले हैं, अभी तक 39 लाख वोट मिल चुके हैं और अभी गिनती जारी है. हम पर जो लोगों ने विश्वास जताया, उसके लिए हम आभारी हैं. इस बार हम क़िला भेदने में सफल हो गए हैं, अगली बार क़िला जीतेंगे.

हमने अपना कैम्पेन पॉजीटिव रखा, गाली गलौज नहीं की, भद्दी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, किसी के ख़िलाफ़ नहीं बोले. हमने बताया कि दिल्ली और पंजाब में यह काम किया है और अगर गुजरात में मौक़ा मिला, तो ये काम करेंगे. यही हमें दूसरी पार्टियों से अलग करता है. अब तक के 75 साल में जाति, धर्म, गाली-गलौज, मारपीट की राजनीति होती रही है. पहली बार एक पार्टी आई है, जो देश की जनता के मुद्दों की बात करती है, देश को नंबर वन बनाने की बात करती है, देश को आगे बढ़ाने स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क की बात करती है. हमें पॉज़िटिव राजनीति ही करनी है. हम शरीफ़ ईमानदार और देशभक्त लोग हैं. हमें आगे भी यही पहचान बनाकर रखनी है. गुजरात के उन सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और उनका धन्यवाद जिन्होंने दिन रात मेहनत की. थोड़े दिन आराम कर लो फिर से काम पर लगना है. चुनाव आते जाते रहेंगे. हम राजनीति में सेवा करने के लिए आए हैं, उस सेवा को बंद नहीं करना है. कहीं कोई दुखी हो, उसकी हमेशा सेवा करनी है, भले किसी पार्टी का हो, वोट मिले या न मिले, सेवा करनी है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news