Sunday, February 23, 2025

Arvind Kejriwal Arrested : केजरीवाल ने वापस ली सुप्रीम कोर्ट से याचिका, प्रदर्शन के दौरान आतिशी समेत कई नेता गिरफ्तार

दिल्ली : Arvind Kejriwal Arrested  मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात ईडी ने दो घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार आप पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. लेकिन अब खबर है कि केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है.

केजरीवाल ने वापस ली सुप्रीम कोर्ट से याचिका

ईडी द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले ली है.

केजरीवाल के वकील अशोक सिंघवी ने जस्टिस खन्ना से कहा कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस ले रहे हैं क्योंकि इससे रिमांड का टकराव हो रहा है. सिंघवी ने नहीं तो रिमांड की बहस होगी, फिर हाईकोर्ट और फिर. इसपर जस्टिस खन्ना ने कहा कि आप वहां जा सकते हैं, यहां उपस्थित होने की जरूरत नहीं है. जिसपर केजरीवाल के वकील सिंघवी ने कहा, मैं रजिस्ट्री को एक पत्र दूंगा, मैंने उल्लेख किया है ताकि यह आपके आधिपत्य के लिए सुविधाजनक हो.

आतिशि समेत कई नेता गिरफ्तार

दिल्ली में आईटीओ पर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दिल्ली मंत्री आतिशी, दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है. आम आदमी पार्टी एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.  गिरफ्तारी पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के सामने कहेंगे कि अरविंद केजरीवाल को अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए और उन्हें अपना आधिकारिक काम भी करने की अनुमति दी जानी चाहिए. केजरीवाल के परिवार को नजरबंद कर दिया गया है.”

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ करेगी सुनवाई

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली इस याचिका पर खुद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ सुनवाई करेगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि केस की पैरवी खुद केजरीवाल करेंगे.

दिल्ली छावनी में तबदील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास आईटीओ पर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस की सलाह पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिया गया है. ताकि आप समर्थकों को बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पहुंचने और प्रदर्शन करने से रोका जा सकें.

आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

हलांकि इसके बावजूद दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है.

केजरीवाल के परिवार से मिलने पर भी लगाई रोक

वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया कि उन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल के परिवार से मिलने से रोका गया. उन्होंने कहा, देश में अघोषित आपातकाल जारी है.

आतिशी ने जताई केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता

दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने ट्वीट किया, “देश में पहली बार एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल के पास Z+ सुरक्षा कवच होता है. अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं। हमें उनके सुरक्षा की चिंता है.’

ये भी पढ़ें-

ये भी पढ़ें-Supaul Bridge Girder Collapse : सुपौल में कोसी नदी पर बन…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news