दिल्ली : Arvind Kejriwal Arrested मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात ईडी ने दो घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार आप पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. लेकिन अब खबर है कि केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है.
केजरीवाल ने वापस ली सुप्रीम कोर्ट से याचिका
ईडी द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले ली है.
केजरीवाल के वकील अशोक सिंघवी ने जस्टिस खन्ना से कहा कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस ले रहे हैं क्योंकि इससे रिमांड का टकराव हो रहा है. सिंघवी ने नहीं तो रिमांड की बहस होगी, फिर हाईकोर्ट और फिर. इसपर जस्टिस खन्ना ने कहा कि आप वहां जा सकते हैं, यहां उपस्थित होने की जरूरत नहीं है. जिसपर केजरीवाल के वकील सिंघवी ने कहा, मैं रजिस्ट्री को एक पत्र दूंगा, मैंने उल्लेख किया है ताकि यह आपके आधिपत्य के लिए सुविधाजनक हो.
आतिशि समेत कई नेता गिरफ्तार
दिल्ली में आईटीओ पर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दिल्ली मंत्री आतिशी, दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है. आम आदमी पार्टी एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. गिरफ्तारी पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के सामने कहेंगे कि अरविंद केजरीवाल को अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए और उन्हें अपना आधिकारिक काम भी करने की अनुमति दी जानी चाहिए. केजरीवाल के परिवार को नजरबंद कर दिया गया है.”
#WATCH दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के आईटीओ पर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के सामने कहेंगे कि अरविंद केजरीवाल को अपने वकील और परिवार… pic.twitter.com/4AmGUz18mk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ करेगी सुनवाई
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली इस याचिका पर खुद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ सुनवाई करेगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि केस की पैरवी खुद केजरीवाल करेंगे.
दिल्ली छावनी में तबदील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास आईटीओ पर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस की सलाह पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिया गया है. ताकि आप समर्थकों को बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पहुंचने और प्रदर्शन करने से रोका जा सकें.
#WATCH शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास आईटीओ पर सुरक्षा बढ़ा दी है। pic.twitter.com/oeb5PHXpe4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
हलांकि इसके बावजूद दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है.
#WATCH दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/C1apAetk5Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
केजरीवाल के परिवार से मिलने पर भी लगाई रोक
वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया कि उन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल के परिवार से मिलने से रोका गया. उन्होंने कहा, देश में अघोषित आपातकाल जारी है.
मंत्री गोपाल राय जी को मुख्यमंत्री जी के परिवार से मिलने से रोका गया। देश में अघोषित आपातकाल जारी है।#arvindkejariwal pic.twitter.com/bilGdjg6bs
— Vijay Fulara (@imfulara) March 22, 2024
आतिशी ने जताई केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता
दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने ट्वीट किया, “देश में पहली बार एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल के पास Z+ सुरक्षा कवच होता है. अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं। हमें उनके सुरक्षा की चिंता है.’
ये भी पढ़ें-
देश में पहली बार एक sitting Chief Minister को गिरफ़्तार किया गया है। अरविंद केजरीवाल के पास Z+ security cover होता है। अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं। हमें उनके safety और security की चिंता है।
— Atishi (@AtishiAAP) March 22, 2024
ये भी पढ़ें-Supaul Bridge Girder Collapse : सुपौल में कोसी नदी पर बन…