नई दिल्ली:Arvind Kejriwal Arrest दिल्ली शराब घोटाला मामले में आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवास को गिरफ्तार कर लिया है. आज शाम से ही प्रवर्तन निदेशायल की टीम दिल्ली सीएम के सरकारी आवास पर पहुंची हुई थी. पहले से ही ये आशंका थी कि सीएम को इडी गिरफ्तार कर सकती है …
गिरफ्तारी के बाद ED हेडक्वार्टर में अरविंद केजरीवाल का मेडिकल करवाया जाएगा. कल उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा
#WATCH | Police detains AAP workers protesting outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
Enforcement Directorate team is present at Arvind Kejriwal's residence for questioning. pic.twitter.com/t2LbWGNAcX
— ANI (@ANI) March 21, 2024
केजरीवाल बने रहेंगे सीएम
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ये सवला उठ रहे है कि क्या जेल जाने के बाद सीएम पद पर बन रहेंगे अरविंद केजरीवाल?
आम आदमी पार्टी के तरफ से ये कहा गया है कि फिलहाल अरविंद केजरीवाल अपन पद पर बने रहेंगे. अगर जेल जाते हैं तो जेल से ही सरकार चलायेंगे. वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के इस फैसले को केजरीवाल की बेशर्मी मान रहे हैं. उनका कहना है कि जेल मे रहकर सरकार चलाना लोकतंत्र में शर्मानाक है.