Saturday, July 27, 2024

मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मिली राहत.राउज एवेन्यू कोर्ट ने बरी किया.

मानहानि के एक केस में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू अदालत ने बरी कर दिया है.  दिल्ली के एक वकील सुरेंद्र कुमार ने 2013 में चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया था कि पहले पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया और बाद में गलत आरोप लगातक टिकट देने से इंकार कर दिया. वकील सुरेंद्र कुमार ने ये भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ अखबारों में गलतबयानी की और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था.पेशे से वकील और तत्कालीन आप नेता सुरेंद्र कुमार ने अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए कहा था कि इन अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया द्वारा लगाये गये आरोपों के कारण बार एसोसियेशन और समाज में उनकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंची है.इसी मामले में सुरेंद्र कुमार ने पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और  मनीष सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमा किया था.

Latest news

Related news