Thursday, March 13, 2025

Arvind Akela Kallu ने पूजा निषाद पर उड़ाई करेंसी, गाने का वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी युवा दिलों की धड़कन Arvind Akela Kallu और शिवानी का नया गाना वायरल हो गया है. गाने का नाम ‘करेंसी से’ है. गाने में कल्लू के साथ आपको पूजा निषाद नज़र आने वाली हैं और गाने में पूजा निषाद के ऊपर जमकर नोट बरसाए जा रहे हैं. यह गाना रिलीज़ होते ही वायरल होने लगा है. दर्शक इस गाने को जमकर प्यार दे रहे हैं. इस गाने को अपनी धुन भोजपुरी ने बनाया है और अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया है.

गाने का म्यूजिक वीडियो भी बहुत खास है- Arvind Akela Kallu

गाने को लेकर कल्लू ने अपने फैंस से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मांगा. आप मुझे अपना प्यार देते रहें और मैं आपके मनोरंजन के लिए अलग-अलग अंदाज़ लेकर आता रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि यह गाना भोजपुरी समेत अन्य भाषाओं जे लोगो को भी समझ आएगा. इस गाने में नोट की पावर को दिखाया गया है.

गाने में शिवानी सिंह ने शानदार काम किया है. हमारी केमिस्ट्री लोगो को पसंद आए इसके लिए हम पूरी मेहनत करते हैं. आप इस गाने को जरूर अपना प्यार दें. इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी बहुत खास है.

ये भी पढ़ें:Bhojpuri Song ‘केकरा बगईचा में’ हुआ वायरल, राकेश मिश्रा और शिवानी सिंह ने…

आपको बता दें कि गाने में कल्लू के साथ पूजा निषाद की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. आशुतोष तिवारी ने गाने के लिए गीत तैयार किए हैं और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. डायरेक्टर पवन पल हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news