युवा दिलों की धड़कन के नाम से मशहूर अभिनेता और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और सुरों की मलिका शिल्पी राज का नया धमाकेदार Bhojpuri Song Banduk की गूंज भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब सुनाई दे रही है. रिलीज के साथ ही गाना इंटरनेट पर वायरल हो गया है. गाने को आइकॉन भोजपुरी बवाल ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके इस यूट्यूब चैनल का ये पहला गाना है, इस गाने के साथ ये चैनल भोजपुरी में भी अपनी पारी का आगाज कर रहा है.
Bhojpuri Song Banduk में छाया कल्लू का स्वैग
गाने को लेकर कल्लू ने कहा कि “बंदूक” एक मस्ती – धमाल के साथ स्वैग वाला गाना है. इसकी गूंज दूर तक जाने वाली है. यह गाना मुझे बेहद मजेदार लगा और हमने इसकी शूटिंग भी बड़े पैमाने पर की. उन्होंने कहा कि आइकॉन भोजपुरी बवाल भले शुरुआत कर रही है, लेकिन अंदाज एकदम मंझे हुए हाउस की तरह है, जिसके साथ काम करके मजा भी आया. कल्लू ने कहा कि यह चैनल भोजपुरी को मनोरंजन का एक अलग टेस्ट देने वाली है. इसलिए मैं सभी से आग्रह करूंगा कि आप हमारे इस गाने को खूब सुनें और अपना प्यार व आशीर्वाद दें.
गाने में कल्लू के साथ नजर आ रही है सपना चौहान
आइकॉन म्यूज़िक की एमडी, रशना ने कहा, “आइकॉन म्यूज़िक में, हम सक्रिय रूप से मुख्यधारा और क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं दोनों में अपने फुटप्रिंट विकसित कर रहे हैं. हमारा दर्शन कलाकारों और उनके संगीत को प्रशंसकों के साथ जोड़ने और साथ ही संस्कृति को आकार देने में सक्रिय रूप से भाग लेना है. उन्होंने बताया कि गाना “बंदूक” के गीतकार भागीरथ पाठक और संगीतकार शुभम् राज एसबीआर हैं. गाने के म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ सपना चौहान नजर आई हैं, जबकि कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी अभिनेत्री Anjana Singh की फिल्म “बड़की दीदी” का 3 फरवरी को…
मालूम हो कि आइकॉन भोजपुरी बवाल भोजपुरी संगीत उद्योग के शीर्ष सितारों और प्रतिभाशाली नए कलाकारों के साथ विविध प्रकार के कलाकारों के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है. आइकॉन म्यूज़िक आईवीवाई एंटरटेनमेंट का एक हिस्सा है, जो एक नए युग का संगीत लेबल है जो संगीत अधिकार (ऑडियो-विज़ुअल) उत्पादन, अधिग्रहण और बॉलीवुड, तमिल, तेलुगु, भोजपुरी, उड़िया और विभिन्न अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के लाइसेंस के व्यवसाय में लगा हुआ है.