Monday, December 23, 2024

Arunachal Tribes:पीएम मोदी ने अरुणाचल की 26 जनजातियों के साथ की खास मुलाकात,बताया अरुणाचल का है गुजरात से है रिश्ता खास

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में अरुणाचल प्रदेश के 26 जनजातियों (Arunachal Tribes) के लोगों के साथ मुलाकात की. सीएम पेमा खांदु के नेतृत्व में अरुणाचल से आये इस दल ने पीएम मोदी(PM MODI) से प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात की .सीएम पेमा खांदु ने इस मुलाकात को ऐतिहासिक अवसर बताया. सीएम पेमा खांदु ने कहा कि इन जनजातियों (Arunachal Tribes) के लिए ये पहला मौका है जब देश के पीएम (PM MODI) सीधे इन लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.

PM Modi meeting with arunachal tribe
PM Modi meeting with Arunachal Tribe

पीएम मोदी (PM MODI) से मिलने वाले इन जनजातियों (Arunachal Tribes) में वो लोग भी शामिल हुए जो मोदी सरकार की नीतियों के तहत पहली बार अरुणाचल प्रदेश से बाहर गुजरात तक भ्रमण के लिए गये थे. अरुणाचल में पेमा खांदु सरकार ने खास योजना के तहत राज्य के इन जनजातियों(Arunachal Tribes) के लोगों को मुफ्त में गुजरात की यात्रा करवाई.

रेल कनेक्टिविटी के लिए लोगों ने पीएम को दिया धन्यवाद

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान इन 26 जनजातियों के लोग बेहद उत्साहित नजर आये. उन्होंने पीएम मोदी को अरुणाचल प्रदेश में हुए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया. लोगों ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में रेलवे कनेक्टिविटी एक सपना था जिसे सरकार ने साकार किया है. खासकर बोगीविल और धेमाजी ब्रिज जो असम में बना है उसने अरुणाचल को पश्चिम और पूर्वोत्तर के लोगों को जोड़ने में बड़ी मदद की है.इस रेल रूट के बनने के बाद अरुणाचल के लोगों के लिए जीवन बहुत आसान हो गया है. आपको बता दें कि बोगीबिल ब्रिज ब्रह्मपुत्र नदी पर बना देश का सबसे लंबा सड़क कम रेल ब्रिज है. इस ब्रिज पर एक साथ रेल और कारें चलती हैं.

ARUNACHAL TRIBE
ARUNACHAL TRIBE

अरुणाचल का गुजरात से सीधा रिश्ता- पीएम मोदी

इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि वहां उपस्थित लोगों मे कितने लोग हैं जो पहले भी गुजरात जा चुके हैं. इसके जवाब में लोगों ने कहा कि सभी पहली  बार  ही अरुणाचल से बाहर गये थे. इस पर पीएम मोदी ने अपने चुटीले अंदाज में लोगों को बताया कि  गुजरात के साथ अरुणाचल के लोगों का खास रिश्ता है . श्रीकृष्ण अगर अरुणाचल नहीं आते तो अधूरे ही रह जाते.क्योंकि श्रीकृष्ण की अर्धांगिनी रुक्मणीजी अरुणाचल से ही थी . पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि उन्हें हर साल उस जगह पर जाना चाहिये जहां श्रीकृष्ण और रुक्मणी जी की शादी हुई थी. गुजरात में वहां हर साल बड़ा मेला लगता है.

अरुणाचल के विकास में के लिए पीएम ने प्रदेश के लोगों से मांगी मदद

पीएम मोदी ने अरुणाचल के साथ गुजरात का सीधा नाता जोड़ते हुए कहा कि अरुणाचल के विकास में प्रदेश के लोगों का सहयोग चाहिये.  पीएम मोदी ने अरुणाचल से चल कर दिल्ली आने के लिए इन 26 जनजातियों के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि आप आये ये मेरे लिए आशीर्वाद है.

पीएम मोदी ने बिना कहे इन अरुणाचल के लोगों से 2024 के लिए उनका साथ मांग लिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news