दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मेट्रो एक ऐसा यातायात साधन है, जिससे रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं, क्योंकि यह सफर के लिए सबसे आसान और तेज तरीका है. दिल्ली में मेट्रो की लाइनें दूर-दूर तक फैली हुई हैं, जिससे लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच पाते हैं. दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो से जुड़ी एक खास आर्ट और गैलरी प्रदर्शनी लगी है. अगर आप एक आर्ट लवर हैं तो आपको इस मेट्रो स्टेशन को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए, क्योंकि यहां मेट्रो से जुड़ी सारी जानकारी के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी.
कहा लगी है आर्ट गैलरी
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर यह गैलरी गेट नंबर 7 पर लगी है. यहां ट्रेसिंग दिल्ली मेट्रो की यात्रा थीम पर एक नव-उद्घाटित प्रदर्शनी लगाई गई है. यह प्रदर्शनी उस स्थान पर है, जहां 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के पहले मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन किया था.
प्रदर्शनी में शामिल अनमोल तस्वीरें और इतिहास
प्रदर्शनी में दिल्ली मेट्रो के इतिहास से जुड़ी अनमोल तस्वीरें और किस्से शामिल हैं, जो यहां आने वाले लोगों को मेट्रो की यात्रा की एक झलक दिखाते हैं. इस प्रदर्शनी में मेट्रो से जुड़ी दिलचस्प जानकारी भी दी गई है. अगर आप कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन जा रहे हैं तो इस आर्ट और गैलरी प्रदर्शनी को देखना न भूलें.
यह प्रदर्शनी स्थायी रूप से यहां मौजूद है और इसमें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता. यात्री बिना किसी शुल्क के इस प्रदर्शनी का आनंद उठा सकते हैं. इस प्रदर्शनी में पिछले 23 वर्षों में दिल्ली मेट्रो के ऐतिहासिक क्षणों को दिखाया गया है, जिसमें प्रमुख मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन, नई तकनीकों की शुरुआत, अनूठी सुविधाओं, रोचक जानकारियों और विशिष्ट हस्तियों के दौरे की तस्वीरें शामिल हैं.
दिल्ली मेट्रो और जापानी संगठनों की साझेदारी
प्रदर्शनी में दिल्ली मेट्रो और जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी तथा अन्य जापानी संगठनों की साझेदारी को भी दिखाया गया है, जिन्होंने दिल्ली मेट्रो की यात्रा के दौरान अहम भूमिका निभाई है.