पटना अभिषेक झा
ब्यूरोचीफ
मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने दरभंगा से एक शख्स को गिरफ्तार किया है.सुबह 5 बजे मुंबई पुलिस ने छापेमारी कर उसे उसके घर से उठाया है.युवक का नाम राकेश मिश्रा(35) है.बताया जा रहा है कि उसने बुधवार दोपहर 12 बजे और उसके बाद शाम 5 बजे के करीब रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में फोन कर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इसके साथ ही मुकेश अंबानी और उनके परिवार को भी मारने की धमकी दी गई थी.
आरोपी का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है.युवक की मानसिक स्थिति को लेकर जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोपी ने ऐसी हरकत क्यों की.राकेश के फोन से ही अस्पताल में धमकी दी गई थी.
आरोपी ब्रह्मपुरा गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र का बेटा है .मुंबई पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कियाहै. बुधवार देर रात सादे कपड़ों में मुंबई पुलिस राकेश के घर पहुंची, जब घर का दवाजा थटखटाया तो आरोपी ने खुद घर का दरवाजा खोला.दरवाजा खोलने के साथ ही पुलिस ने राकेश के मोबाइल पर कॉल किया. कॉल राकेश ने रिसीव किया. उसे तत्काल मौके पर ही राकेश को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.