Friday, November 22, 2024

आरा: बच्चों को किडनैप करके नि:संतानों को बेचने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 महिला और मास्टरमाइंड समेत 5 को किया गिरफ्तार

आरा (Arrah): भोजपुर पुलिस ने बच्चों की किडनैप कर नि:संतान दंपतियों को बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 3 महिला और मास्टर माइंड समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साथ ही जगदीशपुर नगर पंचायत से गायब चार वर्षीय बच्ची अर्पिता के अलावा बिहिया से एक साल पूर्व चोरी किए गए तीन वर्षीय बालक अंकुश कुमार को भी बरामद किया है.

Arrah
Arrah

पुलिस ने नि:संतान दंपति को बच्चा बेचने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

पुलिस ने जगदीशपुर मीट मार्केट वार्ड 16 निवासी पूजा देवी, जगदीशपुर थाना के जगा के पीपल वार्ड 16 निवासी पुनम देवी, शिवधारी गोड़ और अजय केसरी के साथ ही शाहपुर के बरीसवन गांव निवासी पंचरतन देवी को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने और पैसा कमाने की लालच में बच्चा चुराने का काम करते थे. पुलिस के मुताबिक गैंग की मास्टर माइंड पूजा देवी है. पुलिस की पुछ-ताछ में गैंग ने कबूला की वह छोटे-छोटे मासूम बच्चों को बहला फुसलाकर उन्हें अगवा कर लेते हैं. इसके बाद उन बच्चों को निसंतान लोगों को अपना बच्चा बताकर और गरीब होने का हवाला देकर लाखों रुपए में बेच देते हैं.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर खुला पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जागा के पिपल वार्ड नंबर 15 का है. जहां 6 मार्च को घर के बाहर खेल रही अंतिम पांडेय उर्फ विष्णु की चार वर्षीय बेटी अर्पिता उर्फ पुसी अचानक गायब हो गई. बच्ची को उसके माता-पिता और मोहल्ले को लोग आसपास ढूंढते रहे. लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद पीड़ित पिता ने 7 मार्च को जगदीशपुर थाना में बच्ची की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया. इसके बाद जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र ने इस केस को गंभीरता से लेकर खुद टीम का नेतृत्व करते हुए गायब हुए बच्ची की जगह और आसपास के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और चोरी करने वाले की छानबीन में जुटे.

ये भी पढ़ें: Chungreng Koren: अंतरिम एमएफएन बेंटमवेट चैंपियन बनने के बाद भावुक हुए कोरेन,पीएम से…

इसी सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्ची को लेकर जाते हुए देखी गई. वीडियों फुटेज में आई महिला की पहचान की गई तो उसकी पहचान पास के मोहल्ला के रहने वाले सुरेंद्र यादव की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई. पुलिस ने महिला को तत्काल हिरासत में लिया और कड़ाई से जब पूछताछ की तो महिला ने बताया की हाँ बच्ची को हम ले गए हैं और ले जाकर शाहपुर थाना के बरिसवन गांव की रहने वाली पंचरत्न देवी को दिया है. पुलिस के पास पर्याप्त जानकारी होने के बाद जैसे ही पुलिस बरिसवन गांव पहुंचने वाली थी. उसके पहले ही पंचरत्न देवी पुलिस के दबाव में बच्ची को लेकर खुद थाने में आ गई. पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद होने की सूचना उसके परिजनों को दी गई.

वही इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई. जब बच्ची को थाने लाई आरोपी महिला पंचरत्न देवी से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी महिला ने बताया की वो और जगदीशपुर की पूजा देवी दोनों मिलकर बच्चा चोरी का काम करते हैं और उसे वो उन लोगों के हाथों बेचती है. जो लोग की निःसंतान है. जिन्हें बच्चे को पाने की ललक होती है उन्हें हम लोग अपनी गरीबी का हवाला देकर कहते हैं कि हमारी पांच बेटी है और वो बेटी का भार उठाने में सक्षम नहीं है और बड़ी बेटी की शादी करनी है. आपके पास तो बच्चा है नहीं आप मेरी बेटी को अपना लीजिए और बदले में डेढ़ लाख रुपया दे दीजिए.

Arrah: गायब हुई बच्ची को सकुशल पाकर घरवाले हुए खुश

जब घर के बाहर से गायब हुई बच्ची सकुशल बरामद हुई तो उसके परिवार वालों में खुशी का ठिकाना ना रहा. बरामद बच्ची के बड़े पापा अनुराग पांडे ने कहा कि हम लोग काफी खुश हैं कि हमारी बच्ची सकुशल हम लोगों के बीच आ गई. हम लोग पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि वह हमारी बच्ची को बरामद करने में काफी सहयोग दिया.

ये भी पढ़ें: Electoral Bond Case: SC का SBI को समय देने से इनकार, कहा-12 मार्च को लिफाफा खोलें और डेटा दें

वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र ने बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जागा के पिपल वार्ड नंबर 15 निवासी अंतिम पांडेय की पुत्री अर्पिता पांडेय उर्फ पुसी 6 मार्च को शाम में अचानक घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गई. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हम लोगों ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर संदेश के आधार पर पुछताछ की.

Arrah: पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर बच्ची को किया बरामद

मामले का खुलासा हुआ और पुलिस बच्ची की तालाश में बिहार और यूपी के ठिकानों पर छापेमारी कर महज 48 घण्टे के अंदर बच्ची को बरामद कर लिया. साथ ही इस गिरोह में शामिल तीन महिला समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूजा देवी बच्चा चोरी गिरोह की मास्टर माइंड है. इसके द्वारा बिहिया थाना क्षेत्र से 11 महीने पहले एक बच्चा चोरी किया गया था. पूछताछ के दौरान उस बच्चे की जानकारी भी प्राप्त हुई और उसे भी बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे नेक्सस में जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने में जुटी हुई है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news