Saturday, December 21, 2024

Arijit Singh आ रहल बा पटना, टिकट पाने के लिए पढ़ें ये ख़बर

पटना:दिलो-दिमाग को तरोताजा कर देने वाली धुनों की एक यादगार शाम के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि म्यूजिक सेंसेशन अरिजीत सिंह Arijit Singh अपने बेमिसाल परफॉर्मेंस से पटना शहर को गुनगुनाने आ रहे हैं. इंतज़ार की घड़ियाँ खत्म हुईं और अब 10 दिसंबर, 2023 को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में शाम 6:00 बजे अरिजीत सिंह Arijit Singh के लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन होने वाला है.देखा जाए तो भारत के अलावा देश-विदेश में भी उनकी आवाज के चाहने वाले हैं .जिस वजह से आज वह बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर में से एक हैं अरिजीत सिंह.

Arijit Singh
Arijit Singh

Arijit Singh के कार्यक्रम की टिकट मिलेगी यहां

क्रिएटिव इम्प्रिंट्स की डायरेक्टर हंसा सिन्हा ने टिकट का रेट 999/- रुपये से स्टार्ट किया है.इसमें बल्क बुकिंग और वीआईपी पैकेज भी उपलब्ध हैं.इनसाइडर डॉट इन से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है.इस कंसर्ट के ऑर्गनाइजर परिमल मधुप और हंसा सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 300 से ज्यादा गार्ड और 150 से ऊपर बाउंसर्स प्राइवेट एजेंसी से हायर किये जाएंगे. इसके अलावा सरकार की ओर से भी सुरक्षा की व्यवस्था दी जाएगी.आयोजन स्थल पर अलग-अलग तरह के स्टॉल की भी व्यवस्था होगी. जहाँ कॉन्सर्ट में आने वाले लोग खाने-पीने की बेहद स्वादिष्ट चीजों का भी आनंद ले सकते हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news