कानपुर : अमेठी में आरिफ का दोस्त सारस अब कानपुर चिड़ियाघर पहुंच गया है. यहां उसे 15 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है.सारस को लखनऊ के पशु चिकित्साधिकारी की निगरानी में रायबरेली से कानपुर पहुंचाया गया है.
सारस को कानपुर चिड़ियाघर में रखा गया
अमेठी के किसान मोहम्मद आरिफ ने जिस राजकीय पक्षी सारस को बचाया और फिर दोस्त बनाया था वो सारस शनिवार को कानपुर चिड़ियाघर पहुंच गया. अभी तक वन विभाग ने पक्षी को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में रखा था लेकिन सारस वहां से भी उड़ गया था. समसपुर पक्षी विहार से सारस उड़कर रायबरेली के गांव बिसैय्या के गंगादीन का पुरवा में पहुंच गया था जहां गांव वालों ने उसकी देखभाल की और वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम सारस को ले गई थी. शनिवार को सारस को कानपुर चिड़ियाघर के अस्पताल परिसर में लाया गया. डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद उसे अस्पताल परिसर में रखा है.
डॉक्टर की निगरानी में है सारस
क्षेत्रीय वन अधिकारी डॉक्टर नावेद इकराम ने बताया कि सारस फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है और डॉक्टरों की निगरानी में है. अभी इसको 15 दिन तक कानपुर ज़ू के अस्पताल में कवरन्टीन रखा जाएगा.
आरिफ पर मामला दर्ज
इसी बीच सारस को बचाने वाले आरिफ पर वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.उसे एक नोटिस जारी करते हुए पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.